सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान सह बिदाई समारोह का आयोजन

झाबुआ/मध्यप्रदेश।कलेक्टर नेहा मीना की अध्यक्षता में 30 जून को विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बिदाई समारोह बुधवार आयोजित किया गया।जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने माह जून 2024 में विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला,शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया,साथ ही उनके स्वत्व से संबंधित आवश्यक दस्तावेज पीपीओ/जीपीओ प्रदान किए गए। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में सेवानिवृत्त कर्मचारियों से कहा कि सेवा के दौरान किस प्रकार से हम अपनी दिनचर्या पर व्यस्त रहते हे अब सेवाकाल की लम्बी अवधि का अनुभव का उपयोग शेष समय समाज के उत्थान के लिये करे सेवाकाल के दौरान सामाजिक पारिवारिक दायित्व जिनमें सहभागिता नहीं की गई उसे अब आप निश्चित होकर पूर्ण करे साथ आगामी जीवन के लिये शुभकामनाये दी गई।इस सम्मान सह बिदाई समारोह में सर्वश्रो कृष्णचन्द्र कोठारी,मदनलाल चौहान,बाबूलाल मुलेवा,राजेंद्र कुमार शर्मा,नरेन्द्र कुमार शर्मा,नानसिंह डामोर,वीरसिंह बिलवाल,सतीश कुमार गुप्ता,अजलसिंह रावत,रमेशचंद्र सांकला,दल्ला भाभर,हुरसिंह भाभर,शिवप्रतापसिंह चौहान,मदनमोहन तिवारी श्रीमति नर्मदा चौहान,गौरी कटारा,सागरी निंगवाल,रुखमनी देवड़ा,निर्मला मेडा को सेवानिवृत्त होने पर पुष्पमाला, शाल व तुलसी का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर में अपर कलेक्टर एस.एस.मुजाल्दा,सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी कार्यालय प्रमुख,सहायक पेंशन अधिकारी दिनेश पारगी,प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ के अध्यक्ष अरविन्द व्यास,संभागीय मंत्री रतनसिंह राठोर कार्यक्रम का संचालन मनोहरदास चौहान ने किया। कार्यक्रम के अंत में जिला पेंशन अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड ने आभार व्यक्त किया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय