मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 1587 करोड़ रुपए की नर्मदा माइक्रो उद्ववहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया


निरंजन शर्मा (एडिटर)

कानवन शंकर राठौर की रिपोर्ट
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान का शनिवार को बदनावर क्षेत्र का एक दिवसीय दौरा जिले को अनेक सौगातें दे गया। जहां कोटेश्वर में मुख्यमंत्री श्री सिंह ने 1587 करोड़ रुपए की नर्मदा माइक्रो उद्ववहन सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन किया। वहीं 313.28 करोड़ के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ नर्मदा की मूर्ति का पूजन कर नर्मदा के जल से मूर्ति का अभिषेक तथा कन्या पूजन भी किया। इसके पूर्व उन्होंने कोटेश्वर मंदिर में पहुँचकर वहां पूजन अर्चन भी किया। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने अपने उदबोधन में कहा की कोटेश्वर की पवित्र धरती पर जब में पिछली बार आया था, तब आप लोगो ने माँ नर्मदा के पानी की मांग की थी, तब अधिकारियों ने कहा था कि इतनी दूर से पानी लाना सम्भव नही है। मैने कहा था कि बदनावर में माँ नर्मदा का पानी ही आएगा। अब इस योजना का कार्य होने के पश्चात माँ नर्मदा के पानी से सबसे पहले कोटेश्वर महादेव का अभिषेक किया जाएगा। उन्होने कहा कि जो योजनाए बन्द कर दी गई थी उनमें से लगभग सारी योजनाए पुनः चालू कर दी गई है। कोरोना काल खत्म होने के बाद फिर से बुजुर्ग तीर्थ दर्शन करने जा सकेंगे। बदनावर क्षैत्र के जो गांव इस योजना में बच गए है उन्हें भी दूसरे चरण में जोड़कर नर्मदा का जल पहुँचाया जाएगा। किसानों को कभी कोई समस्या आने नही दूंगा। भले पैसा कहीं से लाना पड़े। खाद्यान पात्रता पर्ची के पात्र हितग्राहियों को ढूंढ ढूंढ कर उनका नाम जुड़ाकर उन्हें राशन का वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपको मुझ पर विश्वास है तो विकास में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी।
      राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बदनावर क्षैत्र से पुराना रिश्ता है। मंत्री श्री दत्तीगांव यहां के विकास एवं प्रगति में कोई कमी आने नही देंगे। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विकास तथा प्रगति की लंबी लकीर खींची है। प्रदेश के किसानों को किसान सम्मन निधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। नर्मदा के पानी से यहां के गांव पंजाब की तरह हो जाएंगे। इस माइक्रो उदवहन परियोजना से बदनावर क्षैत्र की 50 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी नर्मदा का जल हमारे बीच ला रहे है, इसी प्रकार वे आजीवन जनता की सेवा करते रहे। राष्ट्र निर्माण में धार जिले के एक एक सपूत आपके साथ है। प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना को ओर अधिक बढ़ाएंगे। यहां के उत्पादों को देश विदेश के कोने कोने तक पहुँचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बदनावर क्षैत्र में दो हजार करोड़ रु से अधिक के निवेश का प्रस्ताव हैं , जिससे यहां का ओर अधिक विकास होगा, लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही श्री दत्तीगंव ने सीएम से आग्रह किया कि बदनावर क्षैत्र के ग्राम तिलगारा में आईटीआई कॉलेज, बदनावर में कृषि महाविद्यालय, केसुर में महाविद्यालय तथा कोद में सीएससी की स्थापना हो, साथ ही कोटेश्वर एक धाम है जिसे एक तीर्थ के रूप में विकसित किया जाए।
ये थे मंचासीन-
पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, सांसद छतरसिंह दरबार, विधायक नीना वर्मा, कृष्णमुरारी मोघे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, जिला भाजपाध्यक्ष राजीव यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, वेलसिंह भूरिया, प्रदेश महामंत्री कविता पाटीदार जिला भाजपा महामंत्री मनोज सोमानी, राजेश अग्रवाल, दिलीप पटोंदिया, महेंद्रंिसह पीपलीपाड़ा आदि मंचासीन थे।
झलकियां-
  1. मुख्यमंत्री की सभा सुनने बड़ी संख्या में लोग आए, पांडाल भी छौटा पड़ गया।
  2. समारोह के पूर्व लगभग 10 मिनिट हुई बारीश में अधिकांश लोग भीग गए।
  3. समारोह स्थल की और जब मुख्यमंत्री का काफिला जा रहा था तो कांग्रेसजन बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए और तिरंगा हाथ में लेकर सिंधिया वापस जाओ के नारे लगाने लगे। पुलिस बल ने उन्हे खदेड़ा और बदनावर थाने भेजा।
  4. संदला पंचायत की एक पैर से दिव्यांग महिला भी मामा को सुनने सभा स्थल पर आई।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय