अवैध रूप से सीमा पार कराकर युवतियों से अनैतिक कार्य कराने वाली गैंग का पर्दाफाश


निरंजन शर्मा (एडिटर)
महिला आरोपियों सहित संगठित गिरोह के 10 सदस्य, पुलिस थाना विजयनगर की गिरफ्त में
 

 मुकुल खत्री की रिपोर्ट
  • गैग के कब्जे से कुल 13 युवतियां मुक्त कराई गई, जिनमे नाबालिक बालिकाएँ भी है।
  • संगठित गिरोह द्वारा सम्पूर्ण देश-विदेश में कराया जाता है इन युवतियों से अनैतिक कार्य ।
इंदौर -  दिनांक 21 सितंबर 2020 को मुंबई की दो युवतियों द्वारा थाना विजय नगर पर आकर रिपोर्ट कि उन्हें दिनांक 16 सितंबर से थाना बाणगंगा क्षेत्र में स्थित एक फ्लेट में बधक बनाकर रखा गया हाथ पैर बांधकर कपड़े फाड़ कर मारपीट की गई सिगरेट लगाई गई तथा शारीरिक शोषण किया गया तथा वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये खाते में डलवा लिए  हैं। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 772/2020 धारा 376 / 343 / 354 / 354 ख / 364 ए / 384 / 323 1506/294/34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया।
          उक्त प्रकरण की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री विजय खत्री को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसके पालन में उनके द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक इंदौर ( पूर्व ) श्री राजेश रघुवंशी तथा नगर पुलसि अधीक्षक विजय नगर श्री राकेश गुप्ता के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपी 
  1. नवीन उर्फ सुरेश सिसोदिया उम्र 24 साल नि म.न. 33 सूर्यदेव नगर थाना द्वारिकापुरी इंदौर हाल 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगंगा इंदौर 
  2. कुलदीप उर्फ रॉनी पिता ओकार चंद्रवंशी उम्र 23 साल नि शिव मंदिर के पास दिलावड रोड धार हाल फ्लैट 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगगा इदौर 
  3. राजेन्द्र उर्फ राजा पिता बाबूलाल डाबर उम्र 25 साल नि राजपुरा कुटी तह महू जिला इंदौर हाल 408 श्रीराम इन्क्लूड थाना बाणगंगा इदौर तथा 4.एक महिला आरोपिया को गिरफ्तार किया गया। 
महिला आरोपिया ने पुलिस रिमांड में पूछताछ के दौरान बताया कि वह एक संगठित गैंग के माध्यम से जिसमें कई एजेंट जुड़े हैं बाहर से लड़कियां बुलाकर तथा यहां से लड़कियां भेज कर उनसे अनैतिक कार्य करवाती है। उक्त जानकारी के आधार पर महिला आरोपिया की गैंग के अन्य साथियों रोहन, नीरज की तलाश की गई जानकारी मिली की अन्य महिला साथियों द्वारा अपने एजेंटों की सहायता से सुनियोजित तरीके से षडयंत्र पूर्वक बांग्लादेश से कटीली सीमाएं अवैध रूप से पार करवा कर गरीब युवतियों को काम दिलाने का झांसा देकर भारत में लाया जाता है और फिर उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता है। वीजा पासपोर्ट ना होने की वजह से वह डर के कारण बाहर भी नहीं जा पाती हैं । इसी प्रकार अन्य गरीब युवतियों को पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार से भी लाया जाता है।
          उक्त सूचना के बाद विजयनगर पुलिस टीम द्वारा थाना लसूडिया महालक्ष्मी नगर स्थित एक होटल पर दबिश देकर चार युवतियों को एक कमरे से बरामद किया गया जिन्हे ताले में बंद कर रखा गया था। बरामद युवतियों द्वारा बताया गया कि उन्हें भारत व बांग्लादेश की सीमा अवैध रूप से पार करवा कर काम के बहाने लाया गया है और शारीरिक शोषण करवाया जा रहा है । होटल से चार युवतियां तथा अन्य स्थानो पर पुलिस टीम द्वारा 09 अन्य बांग्ला युवतियों को बरामद कर इस प्रकार कुल 13 युवतियों को बरामद किया गया । पुलिस द्वारा पूछताछ एवं जानकारी के आधार पर 07 पुरुष आरोपी एवं 03 महिला आरोपियों सहित कुल 10 आरोपियों को  गिरफ्तार किया गया है तथा उनसे 25 मोबाइल एवं 1 लेपटॉप तथा 100000 / - ( एक लाख ) रुपये जप्त किये गये । 
    पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपियों से गैग के अन्य साथी आरोपियों एवं अपह्रत की गई अन्य युवतियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है । उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पूरी टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर द्वारा 20,000 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय