पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ


निरंजन शर्मा (एडिटर)
                   प्रचार प्रचार हेतु रथ  को दी हरी झंडी

गंधवानी महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सरदारपुर के गंधवानी ब्लॉक में भ्रमण हेतु प्रचार प्रचार हेतु रथ  को दी हरी झंडी कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद पंचायत गंधवानी से एपीओ चौहान पंचायत इंस्पेक्टर गोविंद निगवाल सहित समस्त कर्मचारी पीएचई विभाग से सहायक यंत्री आर एस बामनिया उपयंत्री अरुण चौहान,विकास खंड समन्वयक योगेश मालवीया उपस्थित रहे क्षेत्र में वाटर एड परियोजना एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य कर रही संस्था कार्ड से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गंधवानी धर्मेंद्र श्रीवास्तव , सहायक अनिल चौहान, ओंकार वास्केल, विजय खपेड़ उपस्तिथ थे, यह रथ ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम वासियों को स्वच्छ जल के महत्व, पेयजल स्रोत से प्राप्त पानी का जल गुणवत्ता परीक्षण एफ. टी. के. कीट के माध्यम से,  पेयजल जल स्रोतों का नियमित क्लोरिनेशन करने एवं दूषित पानी के पीने से होने वाली बीमारियों व उसकी रोकथाम के लिए ग्रामीण महिला पुरुषों को जागरूक करते हुए जानकारी प्रदान की जाएगी यह जन जागृति रथ 25 सितंबर से 10 अक्टूबर 2020 तक  गंधवानी विकासखंड की ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल परीक्षण की जागरूकता के लिए कार्य करेगा जल जीवन मिशन के अंतर्गत इस वर्ष संपूर्ण ग्राम के प्रत्येक परिवार को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन का लाभ दिया जाएगा यह जानकारी जल जीवन मिशन के गंधवानी ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पीएचई विभाग से योगेश मालवीय ने दी!

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय