थाना एरोड्रम क्षेत्र में गत वर्ष अप्रैल में हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश, आरोपीगण गिरफ्तार।


निरंजन भारद्वाज ( संपादक )
मुकुल खत्री की रिपोर्ट

आरोपियों ने नशे के दौरान विवाद में कर दी थी, अपने ही दोस्त की हत्या

इंदौर-  लंबित मर्गो के निराकरण हेतु पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री योगेश देशमुख , पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र, एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन द्वारा निर्देश दिये गये थे। निर्देश के पालन में थाना एरोड्रम के मर्ग सदर की समीक्षा के दौरान पाया गया कि घटना दिनांक 02.04.2019 को मृतक योगेश पिता यादवराव बाघमारे उम्र 35 वर्ष निवासी प्रजापत नगर थाना द्वारिकापुरी इंदौर की मौत उसके शरीर पर आयी चोटों के कारण हुई थी, जो कि प्रथम दष्ट्या धारा 302 भादवि. का अपराध प्रतीत हो रहा था। तत्समय नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एवं थाना प्रभारी एरोड्रम द्वारा उक्त तथ्य पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन के संज्ञान में लाया जाकर  निर्देशानुसार मर्ग सदर में धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 
          थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा व उनकी टीम द्वारा मृतक के परिजन एवं उसके दोस्तों से पुछतांछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई की मृतक नशा करने का आदि था तथा दोस्तों के साथ नशा करता था । घटना के एक दिन पूर्व आरोपियों का नशा (टिकट) की बात को लेकर मृतक योगेश से विवाद हुआ था।  उक्त तथ्य प्रकाश में आने पर मृतक के दोस्तों  आकाश उर्फ बिट्टू पिता मांगीलाल तंवर उम्र 27 वर्ष निवासी पंचवटी नगर इंदौर एवं कालू उर्फ मूलचंद्र प्रजापत उम्र 26 वर्ष निवासी रामवली नगर इंदौर से घटना के संबंध में पुछतांछ की गई। जो उनके द्वारा मृतक योगेश के साथ पंचवटी नगर आरएपीटीसी रोड़ पर मारपीट कर हत्या करना स्वीकार किया ।  आरोपीगण द्वारा घटना के समय इनके साथ एक अन्य आरोपी राकेश मसल्टी थाना छत्रीपुरा का भी साथ होना बताया गया है। उक्त आरोपी वर्तमान में थाना छत्रीपुरा से अवैध शराब के प्रकरण में जेल में निरूध्द है। आरोपी आकाश ने हत्या की शंका से बचने के लिए मृतक योगेश को स्वयं ऑटों में एमवाय अस्पताल ले जाना भी स्वीकार किया है।
तीनों आरोपीगण शातिर किस्म के आदतन अपराधी 
आरोपी आकाश के विरूध्द विभिन्न थानों में करीबन आधा दर्जन अपराध पंजीबध्द है । आरोपी कालू के विरूध्द थाना मल्हारगंज में हत्या का एक प्रकरण एवं आरोपी राकेश मसल्टी थाना छत्रीपुरा इंदौर का निगरानी बदमाश होकर विभिन्न थानों में एक दर्जन अपराध पंजीबध्द है। 
          उक्त अंधे कत्ल का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चंद्र जैन, अति. पुलिस अधीक्षक जोन- 02 पश्चिम श्री प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी एरोड्रम श्री राहुल शर्मा, उनि. बी एस राठौर, सउनि. रविराज सिंह बैस, आरक्षक 2864 कृष्णा पटेल, आरक्षक 1990 पवन पाण्डेय, एवं आरक्षक 2252 अरविन्द सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक पश्चिम द्वारा उक्त टीम को नगद ईनाम से पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय