लूट कारित करने वाले आरोपी को भेजा गया जेल


निरंजन भारद्वाज (संपादक)

मीडिया सेल प्रभारी सूश्री सूरज वैरागी  ने बताया कि दिनांक 30/09/2019 को फरियादी धमेन्द्र  ने थाना रायपुरिया मे रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वह क्रेडिट एक्सिस गा्मीण लिमीटेड कंपनी में मेनेजर कलेक्श्न का काम करता है. फरियादी तथा उसका साथी सचिन दोनों हमेशा की तरह कलेक्श न के लिए दिनांक 30/09/2019 को भी राजगढ़ से मोटरसाईकिल से झकनावदा में कुल 24,946 रूपये कलेक्शन किया,  रूपापाडा में भी 24043 रूपये कलेक्श्न और गा्म अंबापाडा में भी 21,403 रूपये कलेक्श0न करने के बाद वापस राजगढ के लिए निकले तो आंबापाडा और पिठडी के बीच रोड पर फाटे पर आए थे रोड पर मिटटी डली होने से फरियादी की मोटरसाईकिल धीरे हो गई थी तभी वहा पर एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति बैठे थे, ओर एक व्यक्ति रोड पर खडा था हमारी मोटरसाईकिल का हेंडल पकडकर खडे व्यक्ति ने हम लोगो को मोटरसाईकिल सहित नीचे गिरा दिया. हमकों गिरते ही मोटरसाईकिल पर बैठे दो व्यक्ति हमारे पास आ गये ओर हाथ थपड से मारपीट करने लगे ओर मेरे और सचिन के बीच रखा बैग छीन लिया और चाकू भी दिखाया. हम लोगों के आधार कार्ड, पेनकार्ड, मोबाईल, पर्स सभी चीजें छीन ली कुल नकदी रूपये 70,432 भी छीनकर भाग गये और हम लोगो को धमकी दी की घटना के संबंध में किसी को भी बताया तो जान से खत्म कर देंगे। 
       पुलिस थाना रायपुरिया द्वारा अनुसंधान के दौरान पता लगा कि आरोपी पारसिंग दवारा भी लुट कारित की गई थी उक्त आरोपी अन्य अपराध में पूर्व से ही जेल में बंद होने से न्याायालय की अनुमति लेकर उक्त प्रकरण में भी आरोपी पारसिंग निवासी माछलिया थाना कालीदेवी को गिरफतार कर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री राजेन्द्र बर्मन पेटलावद की न्याियालय में आज दिनांक 30/09/2020 को पेश कर आरोपी पानसिंग को जेल पहुचाया गया। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से संचालन श्री सुरेश जामोद सहायक जिला अभियोजन अधिकारी पेटलावद दवारा किया गया।

सुश्री सूरज वैरागी
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी
जिला मीडिया सेल प्रभारी  झाबुआ (मप्र)

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय