इलाज के अभाव में नवजात ने दम तोड़ा महिला के परिजनों ने महिला रोग डॉक्टर की घोर लापरवाही एवं इलाज में देरी करने का आरोप लगाया


निरंजन भारद्वाज (संपादक)



 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जननी की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है और कोरोना से लड़ने के लिए देश एवं प्रदेश के डॉक्टरों द्वारा अपनी जान को खतरे में डालकर लोगो का जीवन बचाने के लिए भरसक प्रयत्न कर है वही थांदला के सिविल हॉस्पिटल की घोर लापरवाही निकल कर आई सोमवार को ग्राम दौलतपुरा से परिजनों ने अपनी पुत्र वधू को सिविल हॉस्पिटल थांदला में 11:00 से 12:00 बजे के दरमियान भर्ती कराया गया और हॉस्पिटल में भर्ती के दौरान शाम को महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद तुरंत । महिला के ससुर कमाल डामोर ने डॉ भारती के निवास पर जाकर 10 मिनट तक दरवाजा बजाते रहे तब जाकर डॉ भारती बाहर आकर बोले मैं हॉस्पिटल मैं आ रहा हूं हॉस्पिटल में लगभग 7:30 बजे बाद बच्चा बाहर आने से महिला की स्थिति ज्यादा गंभीर होती जा रही थी तभी डॉ भारती को परिजनों द्वारा  50 फोन लगाने के बाद भी फोन नहीं उठाया अंत मे एक परिजन का फोन उठाने के बाद फोन पर चर्चा करते हुए डॉ भारती ने बोला कि 2 घंटे वेट करना पड़ेगा मेडिकल में जो इलाज है वही बता रहा हूं नहीं तो मेरे पास कोई इलाज नहीं है और बोला कि हॉस्पिटल में मुझे हमेशा मौजूद नहीं रहना है ऐसा सरकार ने बोला है. सरकार की मंशा है कि हर समय मुझे हॉस्पिटल में मौजूद नहीं रहना है. आपको जो करना है आप स्वतंत्र हैं और भारती का फोन पर बात करते समय बताया रात्रि 11:00 बजे डॉ भारती ने देखा कि महिला को ब्लडिंग और बच्चा आधा अंदर ही फसा हुआ होने की स्थिति को देखते हुए डॉ भारती ने रात्रि 11:00 बजे झाबुआ के लिए रेफर करा.
          परिजनों ने शासकीय हॉस्पिटल पर नहीं ले जाते हुए मेघनगर में महिला को जीवन ज्योति हॉस्पिटल एडमिट कराया गया डॉ मरिया ने इलाज कर के महिला के मृत बच्चे को तुरंत बाहर निकाला गया डॉ मरिया ने बताया कि पेशेंट की हालत बहुत गंभीर स्थिति थी। उस समय बच्चे का सिर आधा अंदर और बाकी अंग बाहर थे डॉ ने 10 से 15 मिनट के अंतराल में नॉर्मल से बच्चे को बाहर निकाला। उन्होंने ज्यादा समय कर दिया इस कंडीशन में धड़कन देखकर अच्छे समय पर ऑपरेशन कर बच्चे को बचाया जा सकता था। सारी चीजों को देखते हुए। परिजनों ने एवं कमाल डामोर द्वारा  डॉ भारती के विरुद्ध थांदला थाना के माध्यम से एसडीएम एवं कलेक्टर महोदय को आवेदन देकर कराया अवगत परिजनों ने डॉ भारती के विरुद्ध  सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई डॉ भारती को लापरवाही करने के लिए उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय