टोल प्लाजा की लापरवाही दे रही हादसों को न्योता


निरंजन शर्मा (एडिटर)
कानवन से  शंकर राठौड़ की रिपोर्ट
कानवन लेबर नयागांव फोर लाइन टोल प्लाजा कंपनी की घोर लापरवाही के कारण लगातार हादसे होने के कारण नागरिक मौत और अपंगता के शिकार हो रहे हैं।  गत दो दिनों में सड़क मार्ग पर पड्डे गड्डो को बचाने में कानवन के नवयुवक सूरज  पिता नारायण परमार की दुखद मौत हो गई । 24 सितम्बर को शाम पांच बजे इसी प्रकार  कि में दुर्घटना कानवन भोइंदा क्रास पांइट पर पत्थरों से बड़ा ट्राला तेज गति के कारण बैलेंस बिगड़ने के कारण पलटने से बाइक सवार निवासी समंदर सिंह पिता पहलाद सिंह व पत्नी  लालू बाई पति समंदर सिंह  दोनों पत्नी पिछले हिस्से में बाइक सहित दब गये  पति के पैरो गंभीर रूप से जख्मी हुए। घटना कि स्थिती को देखते हुए जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कबीर साहब कि पक्तिं सार्थक सिद्ध हुई.  प्रत्यदर्शीयो कफी मशक्कत के बाद जैक की सहायता से पति पत्नी को कुशल निकाला गया और निजी वाहन से  निजी वाहन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदनावर ले जाया गया । कानवन पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन की सहायता से रोड चालू कराया गया। इस दौरान ट्राला चालक व क्लीनर फरार हो गए। 
      कानवन पुलिस के द्वारा मौके का पंचनामा बनाकर ट्रेलर क्रमांक के चालक के विरुद्ध मर्ग कायम किया गया। नागदा से  मुलथान के बीच सड़क की दुर्दशा को लेकर समाचार पत्रों द्वारा समाचार लगाने के उपरांत भी छो स्थित टोल प्लाजा कंपनी के द्वारा सड़क मार्ग को लेकर सुधार कार्य प्रारंभ नहीं किया गया और संभावित दुर्घटना क्षैत्र पर कर्मचारियों की ड्यूटी लगा कर लाल झंडी फहराई नहीं जाती गई और ना ही संकेतक, लगाए गए ‌‌‌‌‌‌‌गऐ।  दुर्घटना के बाद नेशनल फोरलेन सड़क पर जाम लग गया टोल कम्पनी के खिलाफ लोगों द्वारा रोष जताते हुए नारेबाजी की। 
 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय