मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बदनावर विकास खण्ड कोद, कोटेश्वर को पहुंचेंगे


निरंजन शर्मा (एडिटर)। कानवन से शंकर राठौड़ की रिपोर्ट कानवन। विधानसभा बदनावर के उपचुनाव को दृष्टिगत रखते हुए एवं नर्मदा माइक्रोसॉफ्ट परियोजना को मंजूरी के बाद मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अति प्राचीन तीर्थ स्थल कोटेश्वर पर दिनांक 26 सितम्बर 2020 को आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारी करने के पश्चात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बदनावर विधानसभा के कोटेश्वर भ्रमण का दौरा प्रोग्राम के बदनावर विकास खण्ड के कोद,कोटेश्वर के रलायता हेलिपैड पर 12.45 पर पहुंचेंगे। 
      वहां से प्रशासनिक अधिकारियों व भाजपा संगठन के काफिले के साथ काफिलो के साथ ग्राम कोद में 1 बजे पटेल सरदार वल्लभ भाई की मुर्ती का अनावरण कर जनता को संबोधित करने के पश्चात 1.15 को कोटेश्वर सभा स्थल पर पहुंचेंगे कोटेश्वर महादेव क्षैत्र में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनहित योजना के निर्धारित कार्यक्रम में एक घंटा व्यतित करने के पश्चात 2.25 के बाद रलायता से उड़ान भरने के बाद इंदौर के सांवेर विधानसभा हाट पिपलिया में जनहित योजना के कार्यक्रम सम्बोधित करेंने के बाद भोपाल पहुंचेगे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय