लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री संत कंप्यूटर बाबा ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया


निरंजन शर्मा (एडिटर)

कानवन से शंकर राठौड़ की रिपोर्ट
लोकतंत्र बचाओ अभियान के तहत  मप्र शासन के पुर्व मंत्री संत कम्पूयर बाबा 40 वाहनों के काफिले के साथ नगर कि परिक्रमा करते हुए कालिका माता मंदिर पर पहुंच कर कमलनाथ कि मप्र में पुनः सरकार बनने कि प्रर्थाना कर सभा मंच पर पहुंचे. कार्यक्रम के प्रारंभ में ब्लाक कांग्रेस व जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने फुल माला से मंच पर विराजित कम्युटर बाबा सहित संतों का स्वागत किया गया । कार्यक्रम में लोकतंत्र बचाओ अभियान में संतों की भूमिका से महाकाल बाबा ने परिचय कराते हुए  मप्र के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए  25 विधायक के खिलाफ उद्बबोधन देते हुए  लोकतंत्र के हत्यारे बिकाऊ भाजपा के प्रत्याशियों के खिलाफ मतदान करने कि अपील की। संतों द्वारा लोकतंत्र की रक्षा में रचित गीत का सुर-ताल के साथ प्रस्तुत कर 15 माह चली पुर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सरकार का गुणगान करते हुए शिवराज सिंह चौहान को झुठे घोषणा वीर मुख्यमंत्री करार दिया। अंत में मप्र के 25 विधानसभा के उपचुनाव में लोकतंत्र की हत्या करने वाले दलबदलू विधायकों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कम्युटर बाबा ने धर्म और अधर्म कि लड़ाई में संतों को आगे आना पड़ा और अब हम लोकतंत्र की हत्या के विरुद्ध जनता के बीच जाकर भाजपा कि कथनी और करनी स्पषट करेंगे। 
        बदनावर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी व मप्र शासन के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दतीगांव सहित 25 विधायकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने सर्वार्थ के लिए तीन बातों समझोता कर लोकतंत्र के साथ छलावा कर जनता के मतों बेचा गया है । आपको मुख्य बात बताते हुए स्पष्ट करता हूं कि बैंगलोर के रिसर्चर्स होटल में बैठ कर  30-35 करोड़ रुपए लेकर भाजपा में शामिल हुए और मंत्री मंडल में शामिल होकर टेम्परेरी मंत्री बने तथा विधायक बनने के लिए उपचुनाव में प्रत्याक्षी  बनाने का सौदा किया गया संत झुठ नहीं बोलते है । मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही कि सभाओं में टेम्परेरी मुख्यमंत्री मानकर जनता कि भावना स्वीकार कि है । क्या  घोषणा वीर को संत और जनता लोकतंत्र के हत्यारे को स्वीकार करेगी। आप सब लोग व मिडिया लोकतंत्र के हित में सहयोग प्रदान कर कमल नाथ के हाथ मजबूत करें।  कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष कमल सिंह पटेल, बदनावर नगर परिषद के अध्यक्ष अभिषेक टल्ला मोदी, आशीष भाकर, टिंकु बना, मनीष बोकड़िया सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों सहित क्षैत्र कि जनता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन यश मोदी ने किया
 


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय