कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण


निरंजन शर्मा, झाबुआ। कलेक्टर रोहित सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम फीवर क्लीनिक में पहुंच कर पंजीयन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं देखी। फीवर क्लीनिक में 47 मरीजों का पंजीयन, आनलाईन इन्ट्री 32 मरीजों, वीडियो कालिंग 26, और मंगलवार को 78 व्यक्तियों का होम आईसोलेशन किया जाना पाया गया। श्री सिंह ने पंजी का संधारण व्यवस्थित करने, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व उपस्थिति पंजी के संधारण की जानकारी प्राप्त की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
          श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में विभिन्न वार्डों का अवलोकन किया और चिकित्सालय भवन की रंगाई-पुताई लम्बे समय से न होने, सफाई व्यवस्था ठीक से नहीं पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त की और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे जिला चिकित्सालय भवन की रंगाई-पुताई कराने, साफ-सफाई व्यवस्था सुधारने, बिजली फिटिंग व्यवस्थित करने, शौचालयों की साफ-सफाई कराने, डस्टबीन की व्यवस्था शीघ्र सुनिश्चित करें। श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में ठेकेदार द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी नहीं रखने पर ब्लैक लिस्ट करने और बिजली के ठेकेदार को भी शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने वृद्धजन वार्ड में आवश्यक व्यवस्थाएं देखी और मरीजों से चर्चा की। मरीजों से चिकित्सालय में मिलने वाले भोजन, चाय, नाश्ता व अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान खिडकियों में मच्छर दानी की जाली लगाने जनरेटर सेड बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री आकाश सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.बी.एस.बघेल, डाॅ.राजाराम खन्ना, डाॅ. रीया शर्मा उपस्थित थे।







रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

1 Comments

Post a Comment