सीएम द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का शुभारंभ


 किसानो को  2 -2 हजार रूपए प्रथम किश्त प्रदान की गई

निरंजन शर्मा (एडिटर)
झाबुआ। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान   कल्याण योजना प्रारंभ की गई है। जिसके तहत पीएम किसान योजना हितग्राही किसानो को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष 10 हजार रूपये की समान निधि प्राप्त होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान 26 सितम्बर को प्रातः 10:40 बजे मिटो हाॅल में योजना का विधिवत शुभारंभ किया गया। साथ ही विडियो काॅफ्रंेसिंग के माध्यम से किसानो से सीधे संवाद भी किया गया। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राकृतिक आपदा होने पर कृषि उत्पादन पर विपरित प्रभाव पडता है। किसानो के हित में यह योजना लागू की गई है। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज एनआईसी विडियो क्रान्फ्रेसिंग रूम में सासद श्री गुमानसिंह जी डामोर एवं जिला कलेक्टर श्री रोहित सिह, अग्रणी बैक अधिकारी श्री रामपुरकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम एल मालवीय एवं झाबुआ तहसीलदार, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री राणा उपस्थिति थे।
     सांसद श्री गुमानसिंह डामोर एवं जिला कलेक्टर श्री रोहित सिह, द्वारा प्रतिक स्वरूप 5 किसानो को 2-2 हजार रूपय जिले के किसान श्री तानिया पिता अदिया ग्राम बामन सेमलिया, जयराम पिता खुमसिंग ग्राम बामनसेमलिया, बालू पिता गुला बारिया ग्राम गडवाडा, बालू पिता अनसिंग डामोर ग्राम गडवाडा, कैलाश पिता भावसिग डामोर ग्राम गडवाडा को प्रदान किये गये।



 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय