घर में बंधक बनाकर हुई लूट का मात्र 19 घंटे में किया पर्दाफाश


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)



भोपाल पत्रकार मुकुल खत्री की रिपोर्ट
04 नकाबपोश लुटेरों को किया गिरफ्तार
लूटी गई कार क्र. MP04 CS 9682 , मोबाईल , नगद 600 रू  व आरोपियो द्वारा घटना मे प्रयुक्त कार , 01 एयर पिस्टल , 01 देशी कट्टा,07 जिंदा कारतूस व 02 चाकू समेत कुल कीमती 30,00,000 रूपये का मशरूका बरामद

दिनाँक 23.10.2020 को फरियादी पवन नागपाल पिता जवाहर लाल नागपाल उम्र 59 साल निवासी मकान नं ए 4 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना कोहेफिजा  भोपाल ने थाना उपस्थित आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि  दिनाँक 23.10.2020 के सुबह तडके 04.45 बजे की बात है मेरे घर मकान नं ए 4 हाउसिंग बोर्ड कालोनी थाना कोहेफिजा अज्ञात बदंमाशों द्वारा मेरी पत्नि  शीमा नागपाल  उम्र 54 साल व सास निशा सहगल उम्र 75 साल व बिल्डिंग के गार्ड राहुल यादव को 04 हथियारबंद  बदमाशों द्वारा बंधक बनाकर मेरे साथ मारपीट किया व मेरे पास रखी चाबियां छीन ली व  गार्ड राहुल यादव का ओप्पो कंपनी का मोबाईल  व 600 रुपये नगदी  छीन कर मेरी मारुति कार क्र.MP04 CS 9682  को लेकर  भाग गये, की रिपोर्ट पर थाना कोहेफिजा में  अपराध क्र. 662/20 धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।उक्त लूटपाट की गंभीर घटना को देखते हुए श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर रेंज भोपाल द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल 20,000/- रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई तथा  वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सायबर सेल व थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम  गठित कर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।तरीका वारदात का उक्त घटना का सरगना अतुल वर्मा है जो काफी कर्ज में दबा हुआ था जिसे अपना कर्जा चुकाने का कोई रास्ता नही सूझ रहा था तो उसने अपने दोस्त शरद पाण्डेय से मदद माँगी जिसने बताया कि वह भी कर्जे में डूबा हुआ है तो दोनों मिलकर कर्जा चुकाने के लिये किसी काम की तलाश में भोपाल आ गये जहाँ इन्होने अपने दोस्त रवि गुप्ता से मदद माँगी जिसने बताया कि वह एक आदमी को जानता है जिसे लूट कर हम अपना कर्जा चुका सकते हैं इस काम में मदद के लिये इन्होने अपने एक अन्य दोस्त रविन्द्र पटेल को पुणे से बुलवाया तथा चारों ने गुफा मंदिर में बैठकर योजना बनाई तथा कई दिनों तक फरियादी पवन नागपाल के घर की रैकी की।पूरा प्लान तैयार हो जाने पर आरोपियों द्वारा 01 एयर पिस्टल ,01 देशी कट्टा, 07 जिंदा कारतूस व 02 चाकू का इंतजाम कर दिनाँक 23.10.2020 को  घटना को अंजाम दे दिया गया।बरामद मशरुका घटना में फरियादी से लूटी गई मारुति कार क्र.MP04 CS 9682 व मोबाईल व नगदी 600 रुपये तथा आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त कार क्रमांक MP-17-CC -6248 हुंडई वेन्यू तथा 01 एयर पिस्टल , 01 देशी कट्टा,07 जिंदा कारतूस व 02 चाकू समेत कुल कीमती 30,00,000 रूपये का मशरूका बरामद किया गया हैं। 
गिरफ्तार आरोपियों के नाम पते 
01अतुल वर्मा पिता हीरालाल वर्मा उम्र 26 साल हाल निवासी म.नं. जे-92 हर्षवर्धन नगर भोपाल स्थायी पता ग्राम धाधी पोस्ट करोंदी थाना गुढ जिला रीवा(पेशा-पेटीएम कंपनी में जाब करता है। 
02रवि गुप्ता  पिता शिवकुमार उम्र 27 साल  हाल निवासी म.नं.  शहजान खान का मकान गली नं. 03 बरेलागांव लालघाटी भोपाल स्थायी पता नई बस्ती गाँधीनगर भोपाल(पेशा-रेपिडो कंपनी में जाब करता है।  03रविन्द्र पटेल पिता रामदरस पटेल उम्र 24 साल स्थायी निवासी ग्राम कलवारी तहसील त्योंथर थाना गढ जिला रीवा ( पेशा –  फ्लेश फारजिंग कंपनी पुणे में जाब करता है।
04शरद पान्डेय पिता गेंदाप्रसाद उम्र 22 साल स्थायी निवासी  ग्राम बगमडा थाना गुढ जिला रीवा हाल निवासी म.नं. जे-92 हर्षवर्धन नगर भोपाल ( पेशा –जूम लेक्स प्राईवेट लिमिटेड के नाम से  रतहरा रीवा में कंपनी चलाता है जो IT सेक्टर में काम करती है आरोपी द्वारा मार्च 2020 में लोन लेकर घटना मे प्रयुक्त कार क्रमांक MP-17-CC -6248 हुंडई वेन्यू खरीदी गयी है।घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी व बरामदगी में सायबर सेल  व थाना कोहेफिजा की पुलिस टीम का योगदान रहा ।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय