योग्य उम्मीदवार के चयन में उलझी प्रदेश कांग्रेस विश्लेषकों कि दृष्टि से उम्मीदार चयन कि संभावना


डॉ. उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)
शंकर राठौड़ की रिपोर्ट
बदनावर विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी को पुर्नविचार दौर जारी ।  22 ,26, और 30 सितंबर को जारी लिस्ट पर कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारी कि नाराजगी के चलते  पूर्व व उपचुनाव प्रभारी बाला बच्चन ने नया बयान जारी करते हुए मिडिया से मुताबिक होते हुए कहा  कि संभवतः एकाध दिन में कार्यकर्ताओ के पसंदीदा प्रत्याशी की घोषणा हो जाएगी। इसके लिए रणनीति बन रही है।  बार बार पुर्नविचार की जरूरत क्यो पड़ने की बात पर कहा कि अभी मंथन चल रहा है और यह पार्टी  के अधिकार क्षैत्र का विषय है। कांग्रेस के जनरल सेके्रटरी मुकुल वासनिक के साईन वाले प्रत्याशी घोषणा के पत्र बाजार में आने की बात पर कहा कि यह गलत है, विरोधी पक्ष की चाल भी हो सकती है। 

        बच्चन ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओ में उत्साह है। 15 माह की कमलनाथ सरकार के प्रति लोगो का विश्वास बड़ा था। अनेक मुद्दो के साथ कांग्रेस चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेगी। फिलहाल के वातावरण को देखते हुए विधानसभा के सभासद में क्षैत्र कि समस्याओं व सम्बंधित विषयों पर बदनावर विधानसभा के विकास को लेकर अपना पक्ष रखने वाले जनप्रतिनिधि  के रुप में युवा ,शिक्षित तथा योग्य उम्मीदवार कि तलाश में प्रदेश कांग्रेस उम्मीदवार चयन कि प्रकिया में कांग्रेस के होनहार विश्लेषकों कि नजर से ढुढते हूए पसीना बहा रही आ रहा है। टिकट को लेकर स्थानीय उम्मीदवार का अलग अलग दल भोपाल में पहुंचे। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार अभिषेक टिंकु बना ही है आज संगठन प्रत्याक्षी बदलकर कमलसिंह पटेल के नाम से मौहर लगाने ही वाले थे कि पुनः विवाद में उलझा

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय