अभाविप ने दिया महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

गनवानी महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई गंधवानी ने एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गंधवानी ममता सस्त्या को दिया गया अभाविप के दिव्य मोटसरा व नगर मंत्री अक्षत मित्तल ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय गंधवानी में प्रवेश पंजीयन पुनः शुरू करने व B.SC संकाय शुरू करने को लेकर ज्ञापन दिया गया जिसमें बताया गया कि शासकीय महाविद्यालय गंधवानी विगत 6 वर्ष पूर्व से संचालित  है। विद्यार्थियों के हित में माँग करते हुए गंधवानी महाविद्यालय में बीएससी शंकाय नही होने से छात्राओ को आगे की शिक्षा के लिए अन्यत्र जाना होता है जिसके कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है व कई छात्राओ को अपनी शिक्षा अधूरी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ता है।विद्यार्थियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए गंधवानी महाविद्यालय में बीएससी शंकाय विषय की अनुमति प्रदान करने व कई विद्यार्थीयो का प्रथम, द्वितीय व सीएलसी राउंड के बाद भी महाविद्यालयो में प्रवेश नही हुआ, रुक जाना नहीं योजना में परीक्षा परिणाम देरी से आने से भी कई विद्यार्थी ऑनलाइन पंजीयन नही करा पाए अतः उनका प्रवेश पंजीयन शुरू किया जाए।अतः सीएलसी राउंड पुनः शुरू किया जाए अन्यथा अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। एव शासकीय महाविद्यालय गंधवानी में स्थाई प्राचार्य की नियुक्ति की मांग व अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण के राशि स्वीकृत की भी मांग की गई।इस दौरान अभाविप के जनजाति कार्य प्रमुख रंजीत भँवर, उपाध्यक्ष हर्षदीप चौहान,पुष्पराजसिंह रायपुरिया, दैव्य मुलेवा,रोहित गहलोत,प्रतीक डाबी,संजय वास्केल व अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय