बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल ने की दर्शन


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

कानवन शंकर राठौर की रिपोर्ट
बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल की अधिकृत घोषणा के बाद चुनावी अभियान के प्रथम दिवस मंगलवार को आक्रमक रुप के साथ बदनावर व विधानसभा के पश्चिम क्षैत्र ग्रामीण क्षेत्रों में अपने तेवर दिखाने पर भाजपा में हलचल मच गई है कानवन ‌‌‌मे  मां महाकाली के दर्शन कर 100 फोर व्हीलर वाहनों का काफिला देख कर बदनावर में उपचुनाव के माहोल देखकर आश्चर्य चकित रह गए और अब होगा बदनावर विधानसभा में राजनैतिक दंगल की प्रतिक्रिया सामने आ गई। बदनावर के  समीपस्थ डेलची मार्ग पर गांवगुलरीपाडा  आदिवासी क्षैत्र कि सड़क पर भाजपा के संभावित उम्मीदवार दतीगांव के काफिले से कांग्रेस प्रत्याशी कमल सिंह पटेल के काफिले का आमना-सामना हुआ इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। पटेल इसके पुर्व  कानवन निवासी कमलसिंह पटेल ने अपने ग्रह ग्राम  स्थित मां कालिका, मा गंगा महारानी से आशीर्वाद व दर्शन के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे चुनाव शंखनाद के लिये निकल पड़े। भारी आतिशबाजी के साथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाल मुकुंद सिह गौतम ,सहित 40 वाहनों के काफिले के कार्यकर्ता के साथ बदनावर की ओर निकल पडे। वहाँ नगर जनसम्पर्क के रोड़ शो के बाद विधानसभा  क्षेत्र के विभिन्न गाँवो के चुनावी प्रचारअभियान के दौरान  बदनावर के समीप ग्रामीण सड़क मार्ग पर भाजपा व कांग्रेस के कार्यकर्ता ने जमकर नारेबाजी की ।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय