शांति समिति की बैठक थाना परिसर में सम्पन्न,समिति सदस्यों ने दिए सुझाव


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

गंधवानी महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुवे शासन द्वारा जारी गाइडलाईन के अनुसार ही आगामी त्यौहार मनाये जावेगे उक्त बाते गन्धवानी तहसीलदार सुनील करवरे ने कही* उन्होंने कहा नवदुर्गा उत्सव,दशहरा पर्व एवं ईदमिलादुन्नबी आदि त्योहारों पर किसी भी जुलुस प्रदर्शन की अनुमति नही है शांतिपूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंसिंन के साथ ही मॉस्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करे , नवदुर्गा महोत्सव के आयोजकों द्वारा गरबा की अनुमति चाही गई लेकिन शासन की निर्धारित गाइडलाईन का हवाला देते हुवे जिला कलेक्टर से परमिशन लेनी होगी वही दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम में मात्र 200 लोगो के एकत्रित होने की बात कही वही सुरक्षा की दृष्टी से रावण दहन के स्थान में परिवर्तन कर कृषि मंडी मैदान किया गया है शांति समिति की *इस बैठक में दोनों समुदाय के लोगो को आमंत्रित किया गया था लेकिन मुस्लिम समाज की ओर से मात्र दो लोग ही शामिल हुवे मुस्लिम जमात के जवाबदार लोगो ने इस बैठक से दूरी बनाई जो चिंता का विषय है* प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार सुश्री नेहा शाह,थाना प्रभारी जयराजसिंह सोलंकी,सचिव प्रवीण दुबे सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल आर्य,समाजसेवी मोहनलाल पाटीदार,शिवपाल आर्य,सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल अजनारे,राकेश मोटसरा,मयंक खण्डेलवाल,फिरोज खत्री एवं गरबा पांडाल के आयोजक उपस्थित थे

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय