चेकिंग के दौरान एक शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना तुकोगंज की गिरफ्त में।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

            आरोपी से चोरी के तीन दोपहिया वाहन बरामद।

इन्दौर पत्रकार मुकुल खत्री
दिनांक 24 अक्टूबर 2020- इन्दौर शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री विजय  खत्री के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-1 श्री जयवीर सिंह भदौरिया, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री बी पी एस परिहार द्वारा कार्य योजना तैयार कर कार्यवाही हेतु अनुभाग क्षेत्र के थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी तारतम्य मे थाना तुकोगंज टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, माँल की पार्किंग, सिल्वर माँल ,56 दुकान तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है ।  दिनांक 23.10.2020 को थाना क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकडा जिससे उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आर्यन उर्फ अमन पिता चेतराम यादव उम्र 20 वर्ष पता 502 रहवासी संघ, बडी भमौरी इन्दौर का होना बताया। और जानकारी निकालने पर वह वाहन चोर निकला जिसने पूछताछ के दौरान दोपहिया वाहन-1-टीवीएस जुपिटर गाडी नंबर MP09-UC-1789,2-मोटर सायकल बजाज प्लेटिना नंबर MP11-MP-3985  3-मोटर सायकल हीरो इगनेटर नंबर MP09-QK-5012 को चोरी करना स्वीकार जिससे विधिवत जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अन्य वाहन चोरी की वारदातो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक कमलेश शर्मा व उनकी टीम के सउनि देवीदयाल बघेल, प्रआर 2723 राकेश परिहार, आर 1221 किशोर सांवलिया, आर 2362 शैलेन्द्र चौहान व आर 3414 रामकृष्ण पटेल की अहम भूमिका रही ।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय