गंधवानी नगर में आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)


गंधवानी महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
नगर में इन दिनों में दीपावली नवरात्रि त्यौहार को लेकर आए दिन बस स्टैंड से लेकर होलीपुरा चिकली रोड मेन रोड होने पर नगर में आए दिन वाहनों का जाम लग जाता है क्योंकि इस इस रोड पर बड़े वाहन खड़े रहते हैं जो आने जाने वाले वाहनों को बड़े परेशानी का सामना करना पड़ता है आए दिन वाहन वाले झगड़ा करते हैं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत बार-बार अलाउंस करती है क्या अपने घर के सामने वहां खड़ा ना करें नहीं तो शासकीय कार्रवाई की जाएगी उसके बावजूद भी लोग हैं अपने घर के सामने वहां खड़े करते हैं जबकि रोड साकड़ा होने से दो वाहन भी मुश्किल से निकलते हैं और अभी कृषि मंडी चालू हो गई है और ज्यादा इस रोड पर ट्राफिक बढ़ गया है इसलिए शासन प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को इस रोड पर ध्यान रखना चाहिए आए दिन स्टेट बैंक के यहां पर दिन में कई बार ट्रैफिक जाम हो जाता है इसलिए आज गुरुवार के दिन सुबह 12:00 बजे लगभग दो वाहन आपस में टकरा गए बोलचाल हुई समझाइश देकर वहां से चले गए।ग्राम पंचायत सचिव ने क्या कहा ठीक है मैं आकर दिखाता हूं और रोड पर खड़े बड़े वाहनों को वहां से हटवा दूंगा

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय