नगर परिषद के विरोध थांदला में आज सभी पत्रकार एकजुट होकर का धरना प्रारम्भ किया


डॉ. उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

थादला
नगर परिषद के विरोध थांदला में आज सभी पत्रकार एकजुट होकर का धरना प्रारम्भ किया जिसमें समस्त पत्रकार साथी धरना स्थल पर पधार कर एक जुटता का परिचय दिया । नगर परिषद थांदला के जन विराधी कार्यो को लेकर जनहित धरना प्रदर्शन  दिनांक 30 अक्टूबर 2020 प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक स्थान , महिला बाल विकास  विभाग के पास  जिसमे नगर पालिका थांदला द्वारा जो दुकाने बनाई जा रही है उसके विरोध  में  धरने के उद्देश्य 
(1) नगर परिषद द्वारा नगर के विभिन स्थानों पर निर्मित की जा रही दुकानों की लीज देने की नीलामी प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जावे।
(2) नगर परिषद द्वारा पुराना पोस्ट ऑफिस  भवन की खुली भूमि को लीज पर देने की नीलामी को सार्वजनिक किया जावे।
(3) उक्त दोनों लीज की नीलामी प्रक्रिया के लिए परिषद में पारित प्रस्तावों को सार्वजनिक किया जावे।
भूमि और दुकानों की दोषपूर्ण लीज प्रक्रिया को निरस्त कर सार्वजनिक रूप से खुली नीलामी की जावे ।
(4) भूमि और  दुकानों की की दोषपूर्ण लीज प्रक्रिया को निरस्त कर सार्वजनिक रूप से खुली नीलामी की जावे ।
(5) नगर परिषद में सूचना के अधिकार के तहत पत्रकारों के लंबित आवेदनों की जानकारियां तत्काल   प्रदान की जावे

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय