शातिर वाहन चोरो से 06 मोटर साईकिल कीमती 2,50,000 रू की जप्त की जिन्हे थाना गुनगा पुलिस ने किया गिरफ्तार


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)


भोपाल गुनगा पत्रकार मुकुल खत्री की रिपोर्ट
विवरण  दिनांक 22/10/20 को प्रातः वाहन चेकिंग इमला चौकी पर की जा रही थी कि एक मोटर साईकिल चालक जो भोपाल तरफ से बैरसिया तरफ जा रहा थी की इमला चौकी के सामने बिना नम्बर की अपाचे मोटर साईकिल के चालक को रोककर पूछताछ किया जिसने अपना नाम सुनील पिता राजेन्द्र अहिरवार उम्र 19 साल निवासी रतुबा थाना शमसाबाद जिला विदिशा का रहना बताया अपाचे मोटर साईकिल का रजिस्ट्रेशन चाहा गया जो नहीं होना बताया आगे पीछे रजिस्ट्रेसन नंबर अंकित नहीं होने चोरी का संदेह होने पर इंजन नम्बर 0E6LV2120449एवंचेचिस नंबर MD634KE6XB2L74464 को VDP पोर्टल के आधार पर चेक किया जो वाहन स्वामी राजेश शर्मा पिता शंकर लाल निवासी माधव नागर इंदौर का होना पाया गया तथा थाना खजराना जिला इंदौर के अपराध क्र.407/16 दर्ज होना VDP  पोर्टल पर दर्ज होना पाया गया  जो गाडी चोरी होने का पाया जाने से सुनील से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने उक्त मोटर साईकिल को करौदं चौराहा शराब कलारी के पास से साथी (परिवर्तित नाम गोलू) के साथ दिनांक 21/10/20  को रात्री 11/30 बजे  वाहन चोरी करना बताया सबब मौके पर उपस्थित पंचान  के जप्त करके मौके पर उक्त वाहन बिना नंबर की अपाचे मोटर साईकिल सुनील के कब्जे से जप्त किया मौके पर ही मेमो चाक कर आरोपी से अन्य गाड़ियों के संबंध में पूछताछ किया जिसने अपने मेमोरेंडम में बताया की चोरी की अन्य मोटर साइकिलें बांदी खेडी के बनदेवी मंदिर के पास जंगल में बनी टपरिया में 05 मोटर साईकिल चोरी कर छिपा कर रखी है जहां पर सुनील द्वारा छिपाई हुई मोटर साईकिल का स्थान बताया जो निम्न है 1.-स्प्लेंडर मोटर साईकिल  बिना नंबर की काले रंग की जिसका इंजन न.HA10EGBHD27899 चेसिस न.MBLHA10ABBHD22675 अप.क्र. 322/20 धारा 379 भादवि. मे थाना गुनगा से चोरी की जप्त व 2.-TVS स्टार सिटी  MP04 MD 3590 इंजन न.AFSN51097150  चेचिस न,MD625KF5551N91719 व 3.-MP04 MY 5686 हीरो हौंडा मो.सा.जिसका चेचिस न.MBLHA11ENA9L09726,इंजन न.HA11ECA9L15814 , 4.-हीरो हौंडा स्प्लेंडर MP 04 NG 3410 चेचिस न.04 D16F31411,इंजन न.04D15E31834 व  5.-अपाचे मोटर साईकिल बिना नम्बर की स्लेटी रंग, की जिसका इंजन एवं चेचिस नंबर घिसा हुआ है जिसे विधिवत सुनील की निशादेही मे कुल 05 मोटर साईकिल विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया कि कुल 06 मोटर साइकिलों कीमती करीब 2,50,000 को मुताबिक जप्ती पंचनामा के जप्त कर कब्ज़ा पुलिस लिया एवं वाहनों के सम्बन्ध में VDP पोर्टल से वाहन स्वामियों की जानकारी प्राप्त की जाती है, आरोपी सुनील पिता राजेंद्र अहिरवार उम्र 19 साल निवासी रतुबा थाना शमशाबाद जिला विदिशा के विरुद्ध इस्तगासा क्र.02/20 धारा 41(1-4)crpc/379 ipc  का तैयार किया गया एवं अपचारी विधि विरूद्ध बालक (परिवर्तित नाम गोलू) को अभिरक्षा मे लेकर बाद काउंसलिंग किशोर न्यायालय भोपाल मे पेश किया जाता है सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी गुनगा सुनील सिहं भदौरिया, सउनि.रमेश शर्मा,प्र.आर.2333  राजवीर सिंह आर.2826  भीकम सिंह आर.299 राजेन्द्र सिंह आर.437  मानवेन्द्र सिंह की धरपकड़ मे महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय