चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत कानवन के कर्मचारियों के द्वारा पुर्व में किये कार्ययोजना किए गये शिलालेख को ढंका गया ।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

कानवन‌ शंकर राठौर की रिपोर्ट
बदनावर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर कानवन‌ में हूए विकास कार्यों के शिलान्यास शिलालेख पर चुना पोता गया क्यो कि  मतदाता  चुनाव आयोग के निष्पक्ष भुमिका में मतदाता भ्रमित न हो कर निष्पक्ष रूप से आगामी चुनाव में 3 नवम्बर को मतदान करें ।  शिलालेख के अनुसार अनुसार वर्तमान भाजपा के उम्मीदवार राज्यवर्धन सिंह दतीगांव व कांग्रेस छोड़कर भाजपा शामिल हुए कमल नाथ सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और कांग्रेस के उम्मीदवार कमल सिंह पटेल व संरपच भगवत सिंह पटेल सहित नागरिक गण के नाम अंकित है। उपरोक्त शिलालेख को संविधान के अनुसार कानवन पंचायत के द्वारा ढांक दिया गया है

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय