जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश अनुसार त्योहारों को देखते हुए फ्लैगमार्च निकाला गया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)


झाबुआ
दशहरे के पावन पर्व को देखते हुवे जिला पुलिस अधीक्षक केआदेशनुसार पुलिस थाना थांदला टीआई,विवेक शर्मा ने दल बल के साथ पूरे नगर में फ्लैगमार्च निकाला जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में दशहरे व अन्य त्योहार व्यवस्था को देखते हुवे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ता रहे व असमाजिक तत्वों के प्रति पुलिस का भय बना रहे व इसको ध्यान में रखते हुवे नगर में जनता त्योहार अच्छे से मना सके।पूरे जिले में रोजाना शाम को पेदलमार्च निकालकर पैदल मार्च का उद्देश्य यह है कि जानत से रूबरू होंगे तो जनता की समस्या भी पुलिस को पता चलेगी तो जनता को लगेगा कि पुलिस हमारे साथ है जनता को पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।ओर परम्परा के अनुसार जिले में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस लाईन में सस्त्रपूजन किया गया व जिले सभी थानों पर भी सस्त्रपूजन किया गया

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय