स्थानिय सेवा सहकारी समिति के अतिरिक्त संस्थाओं में युरिया खाद के लिए फजियत


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)
कानवन शंकर राठौर की रिपोर्ट
स्थानिय सेवा सहकारी समिति कानवन पर किसान खातेदारो को यूरिया दिया जा रहा है। प्रति खातेदार एक बीघा पर एक बोरी दी जा रही है। लेकिन पीएसओ मशीन चलाने के लिए नेटवर्क एवं किसानो के फिंगर प्रिंट नही मिलने के कारण किसान परेशान हो रहे है। दिक्कतो के कारण खातेदार काफी दिनो से परेशान हो रहे है।यूरिया वितरण खातेदार के फिंगर प्रिंट से ही अलाट होने के कारण वृद्ध जन किसानों व खासकर महिलाओ की भारी फजीहत हो रही है।अनेको किसानो के फिंगरप्रिंट ही मेच नही हो रहे है। ग्रामीण अंचल से खाद लेने लोग सुबह 6 बजे से ही आने लगते है लेकिन अनेको बार निराश होकर जाना पड़ रहा है। कानवन के महिपाल सिंह नेबताया कि खाद को लेकर बार बार नेटवर्क एवं फिंगरप्रिंट के मेच नही होने से परेशान हो रहे है। 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय