बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार के भाग्य का फैसला 10 नवंबर को उजागर करेंगे


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

कानवन शंकर राठौर की रिपोर्ट 
कानवन बदनावर निर्वाचन आयोग के अधिकारी के अनुसार कानवन में बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में ग्राम पंचायत कानवन के 4505 मतदाता 3 नवंबर को मतदान में हिस्सा लेंगे।
कानवन ग्राम 4 हजार 505 मतदाता हैं। जिसमें पुरुष 2 हजार 246 पुरुष एवं 2 हजार 259 महिला मतदाता शामिल हैं।बदनावर विधान सभा को लेकर  तीन प्रत्याक्षी मैदान में हैं भाजपा,कांग्रेस, और बसपा मैदान में हैं उपचुनाव को लेकर 295 मतदान केंद्र बनाए गए हैं मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे बदनावर विधानसभा में 2 लाख 4 हजार 131 मतदाता हैं जिसमें 1 लाख 2 हजार 267 मतदाता हैं। 1 लाख 1 हजार  862 मतदाता हैं। उपचुनाव में कोराना महामारी के चलते प्रशासन ने 2 मतदान केंद्र कि बढ़ोतरी की पुर्व विधानसभा के चुनाव में कुल 5 मतदान केंद्र थे वर्तमान के उपचुनाव में 7 मतदान केंद्र बनाए गए  4  मतदान केंद्र  बस स्टेण्ड के समीप शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय व 1शासकीय  बालक प्राथमिक शाला व 2 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए जहां मतदाता 3 नवंबर को होने मतदान में उम्मीदवारों के भाग्य इएम मशीन में कैद करेंगे ।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय