जन चर्चा में नाटो के पक्ष में मतदान कर यह चर्चा चली


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

आज प्रात कानवन में सर्व पंच पंचायत कि लघु बैठक बदनावर विधानसभा के उपचुनाव को लेकर अचनाक वैचारिक क्षमता के अनुरूप अचानक सम्पन्न हो गई। जिसमें चर्चा के दौरान अनुसार बदनावर विधानसभा के उपचुनाव में अपना विचार व्यक्त करते हुए फैसला लिया कि इस बार मतदान नाटो में के पक्ष में करे  क्यो कि हमारे राजनीतिक दलों ने  लोकतांत्रिक कार्यप्रणाली को बिगाड़ने का प्रयास कर राजनैतिज्ञो ने राजतंत्रीय व्यवस्था को पेशा के रूप में अपना कर देश गांव की फिजा को नेस्तनाबूद किया इसलिए हम मतदाताओं को उचित निर्णय लेकर राजनैतिक दलों के विरुद्ध नाटो के पक्ष में मतदान कर - अभियान अपील कि जायेगी । 

उपरोक्त निर्णय में कानवन के 7-8 समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित थे। जन चर्चा के दौरान हमारे प्रतिनिधि शंकर राठौर मौजूद थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय