मयाला की राशन दुकान का विधायक पटेल ने किया निरीक्षण, ग्रामीण महिला को दिया गया गेहु तुलवाया तो निकला कम, सेल्समेन को व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)
 सुरेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
विधानसभा क्षेत्र आलीराजपुर के भ्रमण पर निकले विधायक मुकेश पटेल सोमवार दोपहर में अचानक ग्राम मयाला की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकान का निरीक्षण करने पहुंचे। राशन दुकान पर ग्रामीणों की भीड लगी हुई थी और उन्हें गेहु, चावल, दाल व केरोसिन प्रदाय किया जा रहा था। विधायक पटेल ने ग्रामीणों से चर्चा कर मिलने वाले राशन की मात्रा और गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान एक महिला को दिए गए 40 किलो गेहु को तराजु में तुलवाया तो गेंहु की मात्रा कम निकली। जिस पर विधायक पटेल ने सेल्समेन को व्यवस्था में सुधार कर सभी परिवारों व ग्रामीणों को पात्रतानुसार राशन मुहैया करवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रत्येक राशन दुकान के सेल्समेन ग्रामीणों को ईमानदारी से पात्रानुसार निधार्रित राशन मुहैया करवाएं। यदि ग्रामीणों को राशन कम मात्रा में या खराब गुणवत्ता का दिया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान सरपंच कैलाश चौहान, दिलीप पटेल, प्रकाश, जुनैद कुरैशी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे। 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय