ग्राम चिट्टियांखेड़ी के घरो लगी आग पीड़ितों से मिलने सांसद पहुचे


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

गंधवानी से महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
गंधवानी तहसिल के ग्राम चिट्टियां खेड़ी में बीती रात आग लगने से तीन घर खाक हो गए।आग इतनी भयावह थी कि कलसिंह ,बनसिंह और थानसिंह तीनों भाइयों के मकान एक के बाद एक जलते गए और परिवार वाले की जैसे तैसे जान बचा पाई । पंचनामा में प्रत्येक परिवार की पांच-पांच लाख के लगभग नुकसान बताया गया।जिसमें 300 ग्राम चांदी,डेढ़ लाख नगद, एक तोला सोना,कपास लगभग 25 क्विंटल, अनाज,बर्तन, कपड़े, बिस्तर आदि जलना बताया गया।साथ ही एक गाय जो कि आंशिक रूप से जली हुई है जिसका पशु चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा है।जैसे ही सांसद को इस घटना की जानकारी मिली वह शनिवार शाम 5:00 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।पीड़ित वालों ने सांसद छतर सिंह दरबार से गुहार लगाई।वे बोले अनाज ,बर्तन,कपड़े सब जल गए हमारी मदद करो।मकानों में हुए नुकसान ओर हालातो के देख संसाद भावुक हो गए।सांसद छतर सिंह दरबार ने तहसीलदार सुनील करवरे एवं पटवारी विकास मंडलोई को शीघ्र से शीघ्र मुवावजा राशि देने का आदेश दिया।जिसमें तहसीलदार सुनील करवरे ने कहा प्रकरण तैयार हो रहा है  जैसे ही बैंक अकाउंट हमें प्राप्त होगा। इनके खाते में शीघ्र से शीघ्र मुआवजा राशि डाल दी जाएगी।सांसद छतर सिंह दरबार के साथ में हेमंत खटोर,सरदार सिंह मेहड़ा,करण रावत, मोहन आर्य मंडल अध्यक्ष, शिवपाल आर्य, बहादुर बढ़िया , केदार जामोद,निलेश राठौड़,श्याम सेन एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।  साथ ही गंधवानी टीआई सोलंकी एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित थी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय