करोड़ो रूपये के गबन मामले में आलीराजपुर जिले में इन 12 अधिकारियो पर होगी एफआईआर


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)


अलीराजपुर से सुरेंद्र वर्मा की रिपोर्ट
आलीराजपुर जिले के उदयगढ़ बीईओ कार्यालय में हुए 13 करोड़ से अधिक के गबन में

आलीराजपुर जिले के कई अधिकारियों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज होने वाली है। मामला वर्ष 2011 से 17 के बीच आलीराजपुर जिले उदयगढ़ विकासखण्ड में तत्कालिन लेखापाल द्वारा 13 करोड़ से ज्यादा गबन का है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त लेखापाल के साथ अन्य अधिकारी भी इस मामले में शामिल थे, लेकिन उस समय जांच दल द्वारा उक्त लेखापाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर उसे जेल भेज दिया था। वह लेखापाल वर्तमान में जेल में बंद है। वहीं जब वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेकर बारिकी से जांच पड़ताल की तो इसमें तत्कालिन खण्ड शिक्षा अधिकारी से लेकर कई अधिकारी भी शामिल रहे और इस शासकिय राशि का गबन किया। इन 12 अधिकारियों में कुछ तो सेवानिवृत्त भी हो चुके है तो कुछ अभी भी अपने पदो पर पदस्थ है। 

अब इन सभी के खिलाफ कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल द्वारा अपने पत्र क्रमांक/स्था.1/डी-2/2227/2020/20535 भोपाल दिनांक 18.11.2020 में संभाग उपायुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्दौर संभाग, इन्दौर, मध्य प्रदेश को पत्र जारी कर इन अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज कराने हेतू पत्र लिखा गया है। 

इन अधिकारियों पर होगी एफआईआर और जायेगें जेल 

कार्यालय आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल द्वारा जारी पत्र में तत्कालिन विकासखण्ड अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर आजाद नगर जिला आलीराजपुर डी.एस. सोलंकी, तत्कालिन प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी व वर्तमान शासकिया उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय उदयगढ जिला आलीराजपुर व्याख्याता बीपी पटेल, कन्या उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय जोबट के सेवानिवृत्त प्राचार्य एन.एस रावत, उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय नानपुर के सेवानिवृत्त प्राचार्य परमानन्द धाकड़, तत्कालिन प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी शासकिय उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय जोबट के वर्तमान व्याख्यता आर.के.एस. तोमर, तत्कालिन खण्ड शिक्षा अधिकारी व वर्तमान खण्ड शिक्षा अधिकारी झिरन्या जिला खरगोन एम.एल. परमार, तत्कालिन खण्ड शिक्षा अधिकारी व वर्तमान में खण्ड शिक्षा अधिकारी जोबट नवीन श्रीवास्तव, तत्कालिन प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयगढ़ व वर्तमान में व्याख्यता शासकिय बालक उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय राजोद जिला धार सूरज सिंह, सेवानिवृत्त लेखापाल एस.के. भूरा, सेवानिवृत्त शिक्षक हेतराम राजपूत, आदिवासी विकास झाबुआ सहायग ग्रेड-2 पर पदस्थ मुकेश नीमा पर एफआईआर के आदेश हुए है एवं इन सभी को जेल जाना पड़ेगा।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय