बिजली विभाग की लापरवाही आयी सामने, टला बड़ा हादसा ……


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
बदनावर, रूपाखेडा चंद्रकमल की रिपोर्ट
धार जिले के बदनावर तहसील के ग्राम रूपा खेड़ा में मंगलवार सुबह अचानक 11 केवीए का करंट भरा तार टूट कर जमीन पर गिरने से चिंगारीयां निकलने लगी। घटना देख ग्रामीण भयभीत हो गए, लोगो ने दुकानो के शटर गिरा दिए। जमीन पर गिरे करंट भरे टूटे तारो से चिंगारीयां देर तक निकलती रही। आगे कार भी पार्क थी, लाईट बंद नही होती तो उसके भी चपेट में आने का डर था। कार में बाहर से आए मेहमान चार व्यक्ति सवार थे जिस समय तार टूूट कर गिरे ग्रामीण भी गुजर रहे थे लेकिन गनीमत रही कि कोई तार की चपेट में नही आया अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। ग्रामीणो की माने तो यह घटना तीसरी बार हुई है। ग्रामीण यशवंत पटेल, रमेश पाटीदार, मोहनलाल पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, हंसमुख पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, सुरेश पाटीदार, दीपक बैरागी, सोमेश्वर शर्मा, मनोज शर्मा रामरतन पाटीदार ओम प्रकाश पाटीदार रमेश कबाड़ी मोहनलाल पाटीदार नारायण पाटीदार हरिओम पाटीदार कन्हैया लाल पटेल मनोहर लाल पटेल मधुसूदन पाटीदार अरुण पाटीदार आशीष पाटीदार आशुतोष आदि ने गांव के भीतर से गुजर रही हेवी लाईन को अन्यत्र स्थापित करने की मांग की है।
पूर्व में भी हुआ था हादसा– पूर्व भी हेवी लाइ्रन के करंट से भरे तार टूट जाने से ग्रामीण गौरधन पिता रणछौड़ का काफी नुकसान हुआ था। उनके पहिया वाहन के टायर एवं ट्रेक्टर ट्राली के एक हिस्से के टायर जल गए थे। उस समय भी ग्रा्रमीणो ने हेवी लाईन को गांव के बाहर शिफ्ट करने की मांग की थी लेकिन अनदेखी के कारण फिर हादसा हो गया। लोगो का कहना है कि शायद बड़ी घटना के बाद ही बिजली विभाग के जवाबदार कुंभकर्णी नीदं से जागेगें। ग्रामीणों ने नारेबाजी की एवं आक्रोश जताया ग्रामीणों ने कहा कि थ्री फेज केबल गांव में डाली जाए एवं 11000 वार्ड line को बाहर कर दिया जाए ताकि लोग चैन की नींद ले सकेंगे…

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय