राममंदिर निर्माण में हिन्दू समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता हो-कपास्या


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
गन्धवानी-भगवान श्री राम का मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चूका है जिसमे समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिये रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही राष्ट्र निर्माण की परिकल्पना को भी साकार करना है जहाँ पर कई अद्वितीय योजनाओं के साथ कार्य किया जा रहा है उक्त बात धार विभाग सह कार्यवाह हरिराम कपास्या ने कही, अभियान की इस बैठक में प्रत्येक खण्ड मण्डल तक के दायित्वों का गठन कर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारियां दी गई एवं जन जन तक पहुँचकर जनजागरण करते हुवे धन संग्रह टोलियों के माध्यम से कार्य करने का आग्रह किया गया इस बैठक में हिन्दू जागरण मंच के विभाग संयोजक एवं राममंदिर निर्माण अभियान के जिला प्रभारी जीवन प्रजापति ने भारत के इतिहास के साथ ही मुगलो द्वारा हिंदुओ पर किये गये अत्याचार एवं हिन्दू समाज की गौरव गाथा को बताया व् उन्होंने कहाँ राम जी का मंदिर हम सब की आँखों के सामने बनने जा रहा है जो हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है हमारी कई पीढ़ियों ने संघर्ष करते हुवे इस कार्य के लिए बलिदान दिया है ततपश्चात राममंदिर तीर्थ कार्यालय का शुभारंभ किया गया जहाँ भगवान राम एवं भारत माता के चित्र का पूजन कर राम धुन का जाप किया गया बैठक की अध्यक्षता विहिप के जिला मंत्री सन्तोष डामऱे ने की इस अवसर पर तहसील के 40 गाँवो से सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय