श्री नित्यानंद धाम पर नराग्रह वाटिका में पौधारोपण किया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)
महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
गंधवानी में श्री नित्यानंद धाम आश्रम पर नराग्रह वाटिका में अतिथियों और गुरु भक्तों के द्वारा विधि विधान से पूजा पाठ कर पौधारोपण किया गया जिसमें नवग्रह,नक्षत्र व राशियों के पौधों का पौधारोपण किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य करण रावत,खेड़ी  की सरपंच श्रीमती शिव कुवर राम सिंह निगवाल, वरिष्ठ गुरु भक्त राम खंडेलवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनलाल मुलेवा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल सिंह बरनाला ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ विरल पटेल के द्वारा नवग्रह वाटिका में नवग्रह के प्रतीक स्वरूप नौ पौधे बारह राशियों के बारह पौधे व सतावीस नक्षत्र के सतावीस पौधों का रोपण किया गया यहां पर कुल अढतालीस पौधों का पौधारोपण  किया गया।भारतीय ज्योतिष शास्त्र अनुसार पांच हजार वर्ष पूर्व की यह पद्धति है इसके अनुसार ग्रह को अपने अनुकूल बनाने हेतु वनस्पति की भूमिका अग्रणी है नवग्रह, राशियो व नक्षत्रों के पौधो का रोपण करने और उनका संरक्षण व पूजन करने से जीवन में आने वाली समस्याएं खत्म होती है और  जीवन में खुशहाली व संपन्नता प्राप्त होती है।उल्लेखनीय है कि नवग्रह वाटिका मनरेगा योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत खेड़ी बुजुर्ग द्वारा नव लाख 78 हजार की लागत से बनाई गई है नवग्रह वाटिका का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के एसडीओ विरल पटेल के सुपर विजन में हो रहा है।
इस मौके पर ग्राम पंचायत के सचिव गिरधारी मालवीय वरिष्ठ गुरु भक्त कैलाश गुप्ता रवि गुंजाल,शिवपाल आर्य ,विकास मेहरवाल, नीलेश राठौर,पिंटू पंडित,अनिल शर्मा, राकेश मोटसरा,उदित माली, अजय चौहान, सुधीर पांडे ,लोकेश चौहान,कैलाश मालवीय,संतोष सेन सहित कई गुरु भक्त और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय