विश्व एड्स दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा (प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज (संपादक)

महेश सिसोदिया की रिपोर्ट
1 दिसंबर 2020 को विश्व एड्स दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंधवानी में कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बीएमओ डॉ पूरनसिंह के मार्गदर्शन में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हरीश आर्य द्वारा जागरूकता की शपथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलाई गई तथा संदेश में बताया गया कि एचआईवी के प्रति लोगों में जागरूकता अवश्यक है लोगों को एचआईवी मरीज से परहेज नहीं करना चाहिए एड्स छूने से नहीं बल्कि असुरक्षित संभोग संक्रमित सुई एवं  सिरिंज तथा संक्रमित व्यक्ति के द्वारा दूसरे व्यक्ति को दिए गए रक्त से इसके फैलने की संभावना होती है।इससे बचाव ही इसका उपचार है। साथ ही डॉ आर्य और  बीईई चेतन माधवलाल गोयल के द्वारा NSVT पखवाड़े के बारे में बताया और महिला नसबंदी के साथ-साथ पुरुष नसबंदी के बारे में भी विस्तृत बताया। इस अवसर पर मेडिकल ऑफिसर डॉ सपना अचाले, खंड विस्तार प्रशिक्षक चेतन माधवलाल गोयल,प्रभारी बीपीएम रणछोड़ डावर, लैब टेक्नीशियन नरेश भारद्वाज, राकेश मुवेल कालुसिह वास्केल,उदा मुवेल, ध्यानसिह जर्मन, अनीता राठौर, सरिता भाभर,अजय, वेजन्ति, सोनू एवं समस्त CHC स्टॉफ उपस्थित था। गंधवानी के अलावा जिराबाद PHC और बलेडी PHC में भी विश्व एड्स दिवस के अवसर पर डॉ बलबीर सिंह, कालुसिह जर्मन,ललिता शर्मा, भारत कटारे, रमेश मावी आदि के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी  आशा कार्यकर्ताये और आशा सहयोगिनि उपस्थित थी।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय