बदनावर की लाडली बिटिया प्रिया कांठेड़ ,चली संसार त्याग कर ,संयम अंगीकार करने


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
बदनावर राजेश चौहान शंकर राठौर की रिपोर्ट
श्रीसंघ में बहन प्रिया का बहूमान, अभिनंदन उल्लास ,जोश से करते हुए उन्हें निवास से नवयुवक मंडल द्वारा गगन भेदी नारों के साथ,स्थानक भवन तक बहूमान के लिए लाए।सर्वप्रथम पूज्या महासती निर्मलाजी मसा ने फरमाया की संयम लेना बहुत ही महान कार्य है।मोक्ष के लिए एकमात्र रास्ता संयम ही है।इस महान कार्य के लिए भगवान महावीर के मार्ग को अपनाने के लिए प्रिया बहन बधाई की पात्र है। उन्हें शुभकामनाएं कि वे आगे बढ़े जीवन का लक्ष्य प्राप्त करें। दीक्षार्थी बहन प्रिया ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें पूज्य श्रीनिर्मला मसा का खूब लाभ मिला है।कहने वाले कहते हैं कि अभी कोरोना है, क्या जल्दी है ?किंतु संयम कार्य में विलंब नहीं होना चाहिए। मैं बगैर किसी भव्य कार्यक्रम के दीक्षा लेने का इच्छा थी, उसका सब लोगों ने सहयोग किया और इसके लिए उन्होंने वह अपने पूर्व की क्षमा गलतियों का क्षमा याचना की।सभी का आशीर्वाद चाहा ,उन्होंने कहा कि पानी जैसा सरल बनना है।अभी तो बहुत कार्य है । उड़ान बाकी हैं।मैं जिनशासन की सेवा में रहूं और कार्य कर सकूं,ऐसा मुझे आशीर्वाद आप सभी का चाहिए एवं दीक्षा में आने के लिए भी विनंती की।धर्मसभा के मुख्य अतिथि राजकुमार पारीख, महामंत्री धर्मदास गण परिषद व पीसी जैन मैनेजर वंडर सीमेंट रहे। इस अवसर पर समता श्रीसंघ अध्यक्ष विजय बाफना,अशोक नाहर, राजकुमार पारीख, ओम पाटोदी विमल नाहर,अमृत सोनी,महेंद्र सुंदेचा, कुशल बोकड़िया, राजेंद्र सराफ, रिंकू मंडलेचा,विद्या संघवी, सीमा बोकड़िया, चेतना सराफ,अलका गांधी,ईहा सोनी,सोमी कांठेड़,गौरी चैधरी,ऐश्वर्या मुणत, त्रिशला काकरियां, मुक्ता सुंदेचा, ने अनुमोदना करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।इस अवसर पर प्रिया के माता पिता जयंतीलाल कांठेडं, किरण कांठेड़, रमेश कांठेड़ पीयूष काठेड़,शोमी काठेड़, का बहूमान हार,शाल से बाबूलाल संघवी,कुशल बोकडिया, चंद्रप्रकाश बोकडिया,शांतिलाल मुणत,नवीन मुणत द्वारा किया गया।



रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय