शहीद भास्कर पांडे जी गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

उज्जैन सुनील सिंह भदोरिया की रिपोर्ट
शहीद भास्कर पांडे जी गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम विदाई दी गई उज्जैन शहर पूरा ईश्वर यात्रा में उमड़ पड़ा,एक बड़ी बहन एक छोटी बहन वह छोटे भाई के साथ भास्कर तीसरे नंबर के थे जो 2012 में नौसेना में जॉइनिंग करे थे उनकी अंतिम पदस्थापना विशाखापट्टनम रहे वहां पर उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया 19 तारीख को निधन के पश्चात आज 22 तारीख को उज्जैन चक्रतीर्थ पर उनकी अंत्येष्टि की गई।वहीं शासन-प्रशासन एक इस मामले में थोड़ा सा खेल नजर होता हुआ या ऐसी जगह पर जेब कतरों ने अपना पूरा कमाल दिखाया और गार्ड ऑफ ऑनर देने आए एक सैनिक तक का पर्स उड़ा दिया साथ में ही परिवार के तीन लोगों के साथ में कुल 7 लोगों के पर्स चोर उड़ा कर ले गए लेकिन प्रशासन और शासन ने इस बारे में कोई मुस्तैदी ना दिखाते हुए एक तरह से अपनी निस कृता फिर से साबित करी,,


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय