आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव का स्थानांतर नरसिंहपुर


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
आलीराजपुर
जिला पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव का स्थानांतर नरसिंहपुर हो गया है, वे वहां पुलिस अधीक्षक होंगे. किसी पुलिस अधिकारी का स्थानांतर वैसे तो एक सामान्य शासकीय व्यवस्था है,किन्तु समूचे आलीराजपुर जिले के लिए यह खबर बहुत मायूस कर देने वाली है, क्योकि विपुल श्रीवास्तव एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी तो थे ही, वे एक ऐसे व्यक्ति भी थे जिनको आम व्यक्ति अपना समझता था और अपना दुख,परेशानी उनके सामने बेहिचक बयान कर देता था. इसीलिए पूर्वमे शासन द्वारा उनके स्थानांतर कर दिए जाने पर सम्पूर्ण जिले से केवल एक ही आवाज उठी थी कि हमारे "एसपी साहब" को हम यहाँ से नही जाने देंगे. तब शासन को भी उनका स्थानांतर आदेश रद्द करना पड़ा था. उनकी लोकप्रियता का आलम यह था कि पुलिस महकमा और  विभिन्न राजनीतिक दलों से संबंधित नेता या जनप्रतिनिधि ही नही,बल्कि आम आदमी में भी उनके प्रति अपनापन एवम सम्मान का भाव था और अपनी परेशानी और समस्या उनके सामने रख दिया करता था. उनके प्रति यह सम्मान का भाव निष्चित तोर पर आगे भी बना रहेगा, क्योकि विपुल श्रीवास्तव आमजन के मन मे अपनी जगह बना चुके है.  यह एक महत्वपूर्ण एवम उल्लखनीय तथ्य है कि पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के पूरे कार्यकालके दौरान आलीराजपुर जैसे अपराध प्रधान जिले में एक बार भी कानून एवम व्यवस्था की स्थिति निर्मित नही हुई और इस दरमियान बेहतर साम्प्रदायिक सौहार्द्र एवम शांति बनी रही, जोकि एक मिसाल है. उनके इस कार्यकाल के दौरान आयोजित सभी धार्मिक उत्सव, सामाजिक आयोजन, लोकपर्व एवम राजनीतिक कार्यक्रम बिना किसी कडुआहट या अशांति के संपन्न होते रहे. एसपी विपुल श्रीवास्तव को पहली चुनोती उनके यहां(आलीराजपुर) आते ही मिली थी, जब जिले के बोरी थाना में पदस्थ थानाप्रभारी अरविंद सेन की ड्यूटी के दौरान हत्या कर दी गई थी. 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय