मेमू ट्रेन 27 फरवरी से फिर चलने लगेगी


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
मेघनगर
दोहद से उज्जैन के बीच चलने वाली मेमू रेलगाड़ी आगामी 27 फरवरी से पुनःचलने लगेगी। कोरोना के चलते यह यात्री रेल गाड़ी करीब एक साल से बंद कर दी गई थी।जिसके फिर से शुरू हो जाने से छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी,हालांकि इस रेलगाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले आरक्षण कराना होगा।रेलवे के इस निर्णय से शुरू में कुछ यात्रियों को दिक्कत हो सकती है।किन्तु बाद में यह रूटीन में आ जाएगा। वैसे आरक्षण व्यवस्था लागू किये जाने के रेलवे के निर्णय से, रेलवे को बहुत बड़ी संख्या में बिना टिकिट यात्रा करने वाले यात्रियों से निजात मिल सकती है, किन्तु यदि रेल अमला रेल में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों की टिकिट संबंधी पड़ताल निमित रूप से कर सके। साथ ही रेलवे यदि इस ट्रेन से नियमित सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यदि मासिक पास या सीजन टिकिट के साथ आरक्षण किये जाने की व्यवस्था प्रदान कर दे तो रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों लिए बड़ी सुविधा हो जाएगी। बहरहाल मेमू ट्रेन फिर से शुरू होने की खबर गुजरात सहित  पाश्चिम मध्यप्रदेश के एक बड़े  आदिवासी आंचलिक क्षेत्र हेतु बड़ी राहत भरी है।इस ट्रेन के चलने और अपने गंतव्य तक पहुचने के समय मे कोई बड़ा फेरबदल नही किया गया है।ट्रेन पहले की ही तरह दोहद से शाम 5बजकर 25 मिनट पर चलकर रात 10 बजकर 20 मिनट पर उज्जैन पहुचेगी इसी तरह उज्जैन से सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर चलकर उक्त ट्रेन सुबह 10 बजकर45 मिनट पर दोहद पहुचेगी।उज्जैन से चलकर दोहद पहुचने वाली ट्रेन 28 फरवरी से चलेगी।   

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय