कुम्हारजाति को प्रदूषण बोर्ड के अनापत्ति प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
गोपाल प्रजापत(अरण्य पथ न्यूज़ नेटवर्क) 
थांदला अखिल भातीय प्रजापति कुंभकार महासंघ की जिला स्तरीय बैठक कार्यकारणी गठन प्रक्रिया हेतु पेटलावद शीतला माताजी मंदिर में हुई।बैठक में समाज में व्याप्त समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई।जिला अध्यक्ष जगदीश प्रजापति, वरिष्ठ रमेश प्रजापति करड़ावद ने बताया कि समाज में ईट निर्माण हेतु कुम्हारों को किसी प्रकार का लाइसेंस लेने,तथा मिट्टी रेत खनन हेतु रॉयल्टी देने की आवश्यकता नहीं है। म.प्र.गौण खनिज नियम 1996के नियम 5के अन्तर्गत कुम्हारी काम करने वाले कुम्हारों को उपरोक्त छूट प्रदान की गई है।साथ ही कुम्हार जन नदियों और तालाबों से गाद और मिट्टी निकाल कर गहरी करण और शुद्धि कारण कर सरकार के लाखों रुपयों का फायदा करते है।पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रजापति ने बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत 80 इलेक्ट्रॉनिक चाक जल्द लाभार्थियों को प्राप्त होंगे।इसकी कारवाही पूर्ण की का चुकी है।बैठक में झकनावदा के आंनद प्रजापति ने समाज के युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जुड़कर सामाजिक एकता एवं सुधार हेतु आगे आने का आग्रह किया।पेटलावद के गौतम जजपर व जगदीश प्रजापति बरवेट ने भी अपने विचार सामाजिक एकता एवं कुरीतियों को मिटाने हेतु रखे। समाज की अगली बैठक बरवेट में,रखी जाएगी।बैठक के आयोजन में गंगाराम प्रजापति,कैलाश प्रजापति,चिमन प्रजापति,महेश प्रजापति,बसंतीलाल प्रजापति की मुख्य भूमिका रही।बैठक में दशरथ,कमलेश,मोहन व समाज जन उपस्थित हुए।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय