जिले के समस्त थाना क्षेत्र में ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति का सम्मेलन आयोजित


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

झाबुआ(अरण्य पथ न्यूज़ नेटवर्क) 
आगामी त्यौहारों (भगोरिया, होली, धुलेंडी, रंगपंचमी, गल आदि) को शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन पर शुक्रवार को जिले के समस्त थाना क्षेत्र में ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया गया। बुधवार को थाना रायपुरिया क्षेत्र में आयोजित ग्राम रक्षा समिति सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक झाबुआ द्वारा कहा गया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आगामी आने वाले त्यौहारों को मनाना है।ग्राम रक्षा समिति एवं नगर रक्षा समिति पुलिस की आंख,नाक,कान है।इनके द्वारा पुलिस को जो भी बताया जाता है तभी पुलिस मामले पर कार्यवाही करती है।पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिस गॉव में एक भी अपराध नहीं होगा उस गॉव के जनप्रतिनिधि को सम्मानित किया जावेगा।नगर सुरक्षा समिति और ग्राम रक्षा समिति के सदस्य अपने गांव व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करते आए है।आगे भी अपेक्षा है कि अपने क्षेत्र में होने वाली आपराधिक और संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग करे। यदि कहीं पर कोई अपराध होता है तो तत्काल पुलिस को सूचित किया जावे। समिति के चार-पांच समस्य अपने क्षेत्र में पुलिस के साथ मिलकर पेट्रोलिंग एवं गश्त कर आपराधिक गतिविधि की रोकथाम हेतु पुलिस का कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रहीं है।नगर सुरक्षा और ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को यह लगे की आपके आसपास कुछ गलत हो रहा हो तो पुलिस को जानकारी दे।नगर सुरक्षा समिति और ग्राम रक्षा समिति को आगामी त्यौहारों के समय में भी पुलिस के साथ मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करे।आनंदसिंह वास्कले जनसंपर्क अधिकारी अति.पुलिस अधीक्षक झाबुआ 

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय