थांदला में कोरोना का कहर,पिछले दो दिन में 27 नए पॉजिटिव मिले,लापरवाही अब भी बरकरार-प्रशासनिक सख्ती बहुत जरूरी


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
निरंजन भारद्वाज/गोपाल प्रजापत की रिपोर्ट
जिले के थांदला में कोरोना महामारी का आक्रामक स्वरूप सामने आया है,तथा कल ओर आज इन दो दिनों में कोरोना के 27 नए केस सामने आ गए हैं।जबकि पिछले 5 दिनों के दौरान 12 पॉजिटिव केस मिले थे।इस तरह पिछले एक सप्ताह में कुल 39 एक्टिव केस सामने आए हैं।इस सम्बंध में थांदला सिविल अस्पताल के ब्लाक मेडिकल ऑफिसर(बीएमओ)अनिल राठौड़ ने"हिन्दुस्थान समाचार"अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क"को आज शाम बताया कि"दो दिनों में 27 नए केस सामने आने के साथ ही पिछले एक सप्ताह के दौरान  कुल 39 कोरोना के मामले हो गए है।बीएमओ,ने कहा कि ये सब एक्टिव केस है।उन्होंने यह भी बताया कि थांदला के अंतर्गत आने वाले 13 केंद्रों पर वेक्सिनेशन तेजी से किया जा रहा है।और आज एक दिन में 557 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया है।"इधर एक और जब कोरोना आक्रामक स्थिति में है,वही दूसरी ओर आम लोग अब भी इसके प्रति लापरवाह बने हुए है।कोरोना गाइड लाइन का कही किसी स्तर पर पालन नहीं किया जा रहा है।39 एक्टिव केस सामने आने के बाद में भी नगर में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का पालन नहीं किया जा रहा है नगर में अभी भी कहीं पर भी भीड़ का हुजूम देखा जा सकता है।कोरोना की आक्रामक स्थिति की एक संभावित वजह भगोरिया के दौरान हाटबाजारो में जुटी बेतहाशा भीड़,छोटे चार पहिया वाहनों में बेरोक टोक क्षमता से कई गुना अधिक सवारियां भरना एवम अन्य प्रदेशों के कोरोना प्रभावित शहरों से बड़ी संख्या में कामगारों का बगेर जांच के उत्सव में शामिल होना भी लगता है।ऐसे हालात में कड़े प्रशासकीय कदम की जरूरत लगती है।आप सभी से अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क अपील करता है कि सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क उपयोग करें और आवश्यक हो तो ही घर से बाहर निकले।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय