बिना मास्क पहने कर रहे थे दुकान संचालित चालान काटा।


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

खवासा सुनील सोलंकी की रिपोर्ट
खवासा क्षेत्र में शनिवार हाट के दिन अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग व थांदला जनपद सीईओ तो वही स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी पटवारी के साथ खवासा ग्राम में भ्रमण किया जहां पर कई दुकानदार बिना मास्क के ही दुकान संचालित कर रहे थे, जिसमें दुकानदारों को समझाइश देते हो चालान भी बनाए गए तो साथ ही दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गोले बनाने का आदेश दिया खवासा सरपंच रमेश बारिया थांदला जनपद सीईओ आरसी हालु एवं चौकी प्रभारी रजत गणावा मय स्टाफ के साथ पहुंचे जहां थांदला रोड दुकान तो साथ ही बाजना मार्ग पर दुकानों का अवलोकन किया और कोरोना संबंधित गाइडलाइन के पालन करने के लिए समझाइश दी गई थांदला जनपद सीओ आरसी हालु ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 दुकानदारों के चालान काटे गए हैं जिसमें 100 रुपए की रसीद बनाई गई है साथ ही दुकानदारों को समझाईश दी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी कहा गया है।



रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय