मास्क नही लगाने वाले नागरिकों पर चालानी कार्रवाई-स्थानीय प्रशासन हुआ सक्रिय


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

निरंजन भारद्वाज/गोपाल प्रजापत की रिपोर्ट
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए गठित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कल गुरुवार को कलेक्टर सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी को सतर्कता तथा सावधानियां बरतने की आवश्यकता है कलेक्टर रोहित सिंह ने विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की भी बैठक ली साथ ही कलेक्टर ने जिले के अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के लिए मास्क का उपयोग करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कराए जाने के कार्य पर जोर दे साथ ही क्षेत्र में कोविड-19 के नियम का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए।जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार थांदला में बढ़ते कोरोना को लेकर आज स्तानीय प्रशासन सक्रिय हुआ और नगर पंचायत चौराहा, विजय स्तंभ पर बिना मास्क के वाहनों,बाइक सवारों व राहगीरों को रोककर उनके चालान बनाये जा रहे है।तथा बिना मास्क के100 रुपया दंड वसूली की कार्यवाही शुरू कर दी गई।इस मुहिम में नगर पंचायत अमले के साथ एसडीओपी मनोहर गवली के साथ पुलिस अमला,एसडीएम ज्योति परस्ते,नायब तहसीलदार व  साथ राजस्व अमला,नगर पंचायत कर्मचारियों की टीम शामिल थी। प्रशासन व रेडक्रॉस द्वारा लगभग 165 नागरिकों पर बिना मास्क लगाके निकलने पर अर्थ दंड जुर्माना करा।
 






रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय