ऑक्सीजन फ्लो मीटर मास्क व सेनेटाइजर का किया वितरण


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

डग/झालावाड़(अरण्यपथ न्यूज़ नेेेटवर्क)
राज्य सरकार के आदेशानुसार बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु डोर टू डोर सर्वे का कार्य आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है,जिसमें आज पूर्व सरपंच कालू सिंह मंडलोई के मार्गदर्शन व अध्यक्षता में ग्राम पंचायत डग के सरपंच प्रतिनिधि शंभू सिंह मंडलोई के निजी निवास पर कोरोना प्रोटोकॉल्स की पालना करते हुए करीब एक दर्जन से अधिक ऑक्सीजन फ्लो मीटर,हैंड सैनिटाइजर,उच्च क्वालिटी के मास्क का वितरण किया गया मंडलोई ने बताया कि ग्राम पंचायत डग द्वारा कोरोना काल में जनहित में हजारों मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया जा चुका है,वही उप सरपंच सुरेश कुमावत(काका)ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि शंभू सिंह मंडलोई की अगुवाई में गांव वासियों के लिए हमेशा तत्पर हैं,कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा जन जागृति रथ के माध्यम से भी लोगों को जागरूक कर इस महामारी के प्रति सचेत और सावधानियां बरतने की समझाइश जनहित में की जा रही है,इस दौरान उप सरपंच सुरेश कुमावत काका, मेल नर्स सुनीता,बजरंग दल नगर संयोजक दिलीप सिंह मंडलोई, वार्ड पंच दिलीप सोनी दीपक खटीक,आशीष प्रधान,रमेश मेहर,पंचायत सहायक मंगलेश शर्मा सहित वार्ड पंच मौजूद रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय