कारगिल विजय दिवस पर वीर जवानों को किया याद- शहीदों को दी श्रद्धाजंलि


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
थांदला(अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग)
कारगिल विजय दिवस की 22वीं सालगिरह पर थांदला के देशभक्त युवकों ने नगर के हृदय स्थल आजाद चौक पर शहीद ए आजम चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा तले कारगिल योद्धाओं की वीरगाथा को याद करते हुए इस युद्ध में शहीद हुए 527 जवानों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर भारतीय प्रेस आयोग प्रभारी पवन नाहर, प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा,भारतीय पत्रकार संघ प्रदेश सचिव मनोज उपाध्याय,गौरक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष राजू धानक, भाजपा महामंत्री राकेश सोनी,कमलेश तलेरा,आत्माराम शर्मा,जीतेन्द्र सी घोड़ावत,निरंजन भारद्वाज,राजेश डामर,पिंकी पाठक, मनीष वाघेला,शाहिद खान,अब्दुल वली,कुलदीप वर्मा,विवेक व्यास,निर्मल पंवार, श्रीमंत अरोड़ा,बबलू पंडित,मोहन मिस्त्री,राकेश राठौड़, तेजमल राठौड़, किशोर मेहते सहित अनेक पत्रकार व जनप्रतिनिधि समाजसेवीजनों ने मिलकर देशभक्ति के नारें भी लगाये। उल्लेखनीय है कि कारगिल युद्ध (ऑपरेशन विजय) आज से ठीक 22 वर्ष पहले करीब 18 हजार फीट की ऊँचाई पर हुआ था 60 दिनों तक चले इस युद्ध में हमारें रणबांकुरों ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाते हुए करीब 3000 सैनिकों को मार गिराया था जबकि 250 से अधिक सैनिक भाग खड़े हुए थे इस जंग में हमने भी अपने 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था वहीं 1300 से ज्यादा घायल भी हुए थे। लेकिन भारत ने अपनी सीमा को सुरक्षित रखते हुए विजयी परचम तिरंगा लहराया था। ऐसे वीर सपूतों को नमन कर उनके सम्मान आयोजित कार्यक्रम का संचालन पवन नाहर ने किया राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय