पूर्व आबंटन प्रक्रिया निरस्त कर नए रूप से पत्रकार भवन बनाकर देने की मांग


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)


थांदला(अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग)
नगर के पत्रकारों ने मिलकर थांदला नगर परिषद प्रभारी सीएमओ अशोक चौहान व नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर, उपाध्यक्ष मनीष बघेल को एक ज्ञापन सोंपतें हुए नगर के दक्षिण छोर पर स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा के पीछे जर्जर पड़े पत्रकार भवन को तोड़कर उसे नया बनाकर देने की मांग की है। नगर के वरिष्ठ पत्रकार सुधीर शर्मा, अधिमान्य पत्रकार मनोज उपाध्याय, प्रेस आयोग प्रदेशाध्यक्ष समकित तलेरा,एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन जिलाअध्यक्ष निरंजन भारद्वाज, पवन नाहर, आत्माराम शर्मा, शहादत खान, राजेश डामर, शाहिद जैनब, राजू धानक, कादर शेख, जावेद खान, शाहिद खान, मनीष वाघेला, नीलिमा डाबी, कुंतल डाबी, पीटर बबेरिया, जितेन्द्र सी घोड़ावत, अविनाश गिरी, जमील खान, गिरीशचन्द्र धानक, कुलदीप वर्मा, राजेन्द्र राठौड़, गोपाल प्रजापत ने एक मत होकर उक्त भवन की पूर्व आबंटन प्रक्रिया निरस्त कर उसे नवीन रूप से थांदला नगर के पत्रकार के रूप में हस्तांतरित करने का भी आग्रह भी किया है। आवेदन के संदर्भ में सीएमओ ने कहा कि नगर के पत्रकार नगर की समस्याओं से अवगत करवाते हुए नगर विकास के सारथी होते है उनकी भावनाओं के अनुरूप जल्द ही परिषद की बैठक में प्रस्ताव रखते हुए निर्णय लिया जाएगा। नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामर ने कहा कि सभी पत्रकार बंधुओं की भावना नगर विकास की रहती है वे जनता की समस्याओं को निकटता से देखते हुए उसे प्रशासन को अवगत करवाते भी है इसके लिए उन्हें नगर में उचित स्थान मिलना ही चाहिये इसके लिए अगली बैठक में ही सभी पत्रकारों की भावनाओं से सबको अवगत करवाते हुए वहाँ बड़ा भवन बनाकर दिया जाएगा। इस अवसर पर परिषद के कर्मठ पार्षद समर्थ उपाध्याय, रोहित बैरागी व पीटर बबेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय