ईद उल अज़हा का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
थांदला(अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग)
आज पूरे देश में ईद उल अज़हा का त्यौहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया ईद उल अज़हा का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के लिए यह बहुत बड़ा और खास पर्व होता है।यह मीठी ईद रमजान के खत्म होने के करीब 2 महीने के बाद मनाया जाता है।जिसमें कुर्बानी दी जाती है।वही आज थांदला में गौसिया जामा मस्जिद में मौलाना इस्माइल कादरी ने सुबह 5 लोगों को नमाज अदा कराई कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करतेे हुए,मुस्लिम समाज के बाकी लोगों ने अपने-अपने घरों से नमाज अदा करी,कोरोना की वजह से ईद पर्व फिका रहा।पत्रकार जावेद खान,जमील खान, सिद्दीक खान,शाहिद खान, शहादत खान,यूनुस कुरैशी,इमरान खान,आदि सभी समाज जन ने एक दूसरों को ईद मुबारक की बधाई दी।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय