थांदला में कृषी विज्ञान(एग्रीकल्चर)कॉलेज की शुरुआत


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

थांदला(अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग)
देवी अहिल्या से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय के क्षेत्र में क्रांति लाते हुए आज थांदला में शकुंतला कॉलेज की स्थापना हुई। नगर के पत्रकारों व प्रबुद्धजनों के बीच श्रीमती शकुंतला मुथा ने कॉलेज का पोस्टर विमोचन किया वही प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कॉलेज के चेयरमैन राहुल सुरेश मुथा व संस्था प्राचार्य एस एस शर्मा ने बताया कि झाबुआ जिलें की धर्म नगरी थांदला में प्रारंभिक रूप से कृषि विज्ञान (एग्रीकल्चर) संकाय, वाणिज्य (बी कॉम) में कम्प्यूटर के साथ टेक्सेशन तथा सामाजिक (सोशल) बीएसडब्ल्यू जैसे कोर्स रहेंगे जो वर्तमान में इस अंचल की आवश्यकता भी है। उन्होंने बताया की सभी संकाय के प्रवेश प्रारम्भ हो चुके है वही सभी में सीमित 60 छात्र - छात्राओं को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। उन्होंने प्रेस की जिज्ञासा का समाधान करते हुए कहा कि यह कॉलेज प्रसिद्ध देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से सम्बंधित होने से स्कॉलरशिप जैसी हर शासकीय योजनाओं का लाभ बच्चों को मिलेगा। इस महाविद्यायल में आधुनिक लैब, लायब्रेरी व अन्य सुविधाओं के साथ पीएचडी युक्त प्रोफेसर बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे। उन्होने बताया कि चूंकि काव्य फाउंडेशन से सम्बंधित महाविद्यालय होने से यहाँ कौशल विकास केंद्र के सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, पार्लर, एकाउंट मैनेजमेंट टेली विथ जीएसटी जैसे सेल्फ व प्रोफेशनल कोर्स भी सिखाये जाएंगे जिससे बच्चें स्वरोजगार भी कर सके। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में नगर के जितेंद्र घोड़ावत, सुरेंद्र कांकरिया, कुंदन अरोड़ा, प्रदीप गादिया, राजेश डामर, संजय भाबर, प्राचार्य मेहता, एस कुमार, समरथमल चौरड़िया,श्रीमती शांति डामर, डॉ सीमा शाहजी, संजीव चौरड़िया, जितेंद्र चोरडीया पंकज चौरड़िया,राजेश वैद्य समकित तलेरा अक्षय भटट दिलीप शाह सहित नगर के गणमान्य पत्रकार व प्रबुद्धजन मौजूद थे। इस अवसर पर पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।कार्यक्रम में पवन नाहर जयंत व्यास, भव्या सोनी, रुकमा मेहते, मुस्कान पांचाल, सुमन भट्ट, सोनिया झाला, सपन विश्वास, जयंत रीना नायक, हिमांशु रुनवाल की विशेष भूमिका रही।


रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय