आजाद की भूमि आजाद रहेगी जैसे देशभक्ति नारों से गगन गुंजा


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)





नगर के अनेक संगठनों ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को याद किया

थांदला(अरण्यपथ न्यूज़ नेटवर्क म.प्र/छ.ग)
देश की आजादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अखंड झाबुआ जिलें के रण बाँकुरे अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर नगर के अनेक संगठनों ने स्थानीय आजाद चौक व बालक उत्कृष्ट विद्यालय के सामने आजाद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देते हुए आजाद की भूमि आजाद रहेगी जैसे देशभक्ति नारें लगाये। इस अवसर पर उन्हें वंदन करने पहुँचे अटल सेवा संस्थान, गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष राजू धानक, राष्ट्रीय सामाजिक उत्थान संस्था के अध्यक्ष आनन्द भाबर, भारतीय प्रेस आयोग प्रदेश प्रभारी पवन नाहर, स्वदेशी जागरण मंच के विधानसभा प्रभारी मनोज उपाध्याय, विजय स्पोर्ट्स कलामंच के विजय जोशी, बाबूराम आर्य, उत्कृष्ट संस्था प्राचार्य पी एन अहिरवार, सज्जन सामाजिक संस्था अध्यक्ष राहुल वाघेला, नवदीप सामाजिक फाउंडेशन के संचालक राजेश डाबी व विजय डामर, वरिष्ठठ पत्रकार एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट जिलाअध्यक्ष निरंजन भारद्वाज,अविनाश गिरी, माणक जैन, मनीष वाघेला, शाहिद जैनब खान, ओजेफा बोहरा, जगमोहनसिंह राठौर, निरंजन पाठक, मोहन यादव, राधेश्याम रावल आदि ने क्रांतिकारी देशभक्त आजाद व रण बाँकुरे बाल गंगाधर तलक की शहादत को याद कर देश की एकता व अखंडता बनाये रखने का संकल्प लिया वही ओलंपिक में देश के प्रतिनिधित्व करने वालें सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए अच्छे प्रदर्शन कर देश को मेडल दिलाने की भावना व्यक्त की गई। आजाद की जयंती पर भाजपा, कांग्रेस व अन्य संगठनों ने भी अपने अपने कार्यकर्ताओं के साथ आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। नगर परिषद द्वारा आजाद की प्रतिमा पर पुष्पमाला की व्यवस्था की गई जो एक घण्टे में ही खत्म हो गई। वही प्रशासन आजाद की शहादत पर कोई कार्यक्रम नही कर सका।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय