भाजपा मंडल कल्याणपूरा की कार्यसमिति की बैठक समापन हुई


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)

कल्याणपुरा/झाबुआ प्रकाश चौहान की रिपोर्ट
शुक्रवार को भाजपा कल्याणपुरा मण्डल की कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हुई जिसमें संगठन को मजबूत करने के लिए मण्डल स्तर पर कार्यसमिति की बैठक कल्याणपुरा मण्डल की बैठक स्थानीय जेन आराधना भवन प्रागण में आयोजित की गई।बैठक में मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर व प्रदेश से बैठक में अजजा प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कलसिंग जी भाबोर व जिले से कल्याणपुरा मण्डल के प्रभारी भानु भूरिया व भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण जी सुराणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुआत अतिथियों ने भारत माता व डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर की गई।मण्डल अध्यक्ष ने अतिथियों का स्वागत कर स्वागत भाषण कर कोरोना काल में हुई भाजपा कार्यकर्ताओ की अकस्मात हुई मृत्यु पर पांच मिनिट मोन रखकर श्रधांजलि दी गईं।बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में कलसिंग भाबोर ने कहा की वर्षो तक कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में देश व प्रदेश की हालत बद से बत्तर हो गई थी,आज और अभी वर्तमान में देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नीत निये इतिहास रच रही है एव प्रदेश की शिवराजसिंह चौहान की भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश की जनता हेतु जनहितैसी योजनाए चला कर जनतक को योजनाओं का लाभ दिला रही है।कलसिंग जी भाबोर ने संगठन को मजबूत करने के लिए कहा की प्रत्येक बूथ को जितना ही अंगठन को मजबूत करने का एक मात्र उपाय है मण्डल की टीम मजबूत हो,और सेक्टर व ग्राम केंद्र तथा पंचायत व बूथ स्तर तक को मजबूत करने के लिए कहा गया।मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर ने मण्डल का व्रत रखते हुए-सेवा ही संगठन के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए टीकाकरण अभियान को जन जन तक पहुँचने के लिए कार्यकर्ताओँ से आग्रह किया व बैठक के सम्बोधन में मण्डल प्रभारी भानु जी भूरिया ने भी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओ के बारे में कार्यकर्ताओ को बताया व कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के निव होती है आप कि मजबूती ही संगठन को मजबूत बनाए रखने का अहम काम करती है।
 कार्यक्रम का संचालन मण्डल के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह बामनिया ने किया किया व आभार मण्डल के उपाध्यक्ष विमल भाबोर ने माना।कार्यक्रम में अजजा प्रदेश अध्यक्ष कलसिंग भाबोर, जिले से मण्डल के प्रभारी भानु भूरिया मण्डल अध्यक्ष भरत सिंह राठौर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण सुराणा,मण्डल महामंत्री प्रकाश राठौर धुमसिंग निनामा व मण्डल के तमाम पदाधिकारीगण,मण्डल की पंचायतों के सरपंच,पंच,जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य व देव तुल्य समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय