प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेन गेट पर बना तालाब मरीजों को पानी की परेशानी से गुजरना पड़ रहा है


डॉ.उमेशचंद्र शर्मा(प्रधान संपादक)
निरंजन भारद्वाज(संपादक)
भामल/खवासा~{सुनील सोलंकी अरण्यपथ}~खवासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बना गेट के आस पास पानी की निकासी नहीं होने के कारण गेट के समीप इलाज कराने आने वाले मरीजों को पानी की परेशानी से गुजरना पड़ता है।

अस्पताल प्रभधक द्वारा कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है,तो साथ गेट पर ही पानी अत्यधिक मात्रा में भरा हुआ नजर आ रहा है हमारे प्रतिनिधि जब मौके पर पहुंची तो देखा की मेन गेट के आसपास कोई पानी की निकासी नहीं होने के कारण मरीजों को इसी रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है तो बारिश होने के कारण अस्पताल परिसर में पानी घुसने की संभावना अधिक जमी रहती है जिसके कारण इलाज कराने आने वाले मरीज परेशानी में दिखाई देते हैं मरीजों ने तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था करने की गुहार प्रशासन से लगाई है। वही खवासा में पदस्थ चिकित्सक वीरेन्द्र मेड़ा से चर्चा की तो उन्होंने हमने पँचायत को अवगत कराया है। जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।








रहें हर खबर से अपडेट अरण्यपथ न्यूज़ के साथ

ख़बर पर आपकी राय